Husband-Wife Jokes: पत्नी ने पति को चुकंदर खाने की दी सलाह, पति ने जो कहा सुन हंसते-हंसते हो जाएगा पेट दर्द
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1574536

Husband-Wife Jokes: पत्नी ने पति को चुकंदर खाने की दी सलाह, पति ने जो कहा सुन हंसते-हंसते हो जाएगा पेट दर्द

Jokes in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...   

Viral Jokes

Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 

1. बरसात के प्यारे मौसम में....
सिंगल- सपने देखते हैं, घूमते फिरते हैं...
कपल- डेट करते हैं, चाय-पकौड़े खाते हैं
शादीशुदा- ये कपड़े कहां सुखाने डालूं. 

2. टीवी पर फैशन शो देख रहे पति के सामने खड़ी होकर पत्नी बोली...
पत्नी-अब भी तुम ये सब देखते हो ?
पत्नी-सासू मां की कसम, इन्हें मैं नफरत निगाहों से देख रहा हूं. 

3. सेल्समैन- सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
पप्पू- नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड़-प्यार नहीं करते..
आज पाउडर लगा देंगे तो कल हो सकता है परफ्यूम मांगे.!!
सेल्समैन बेहोश...​

4. पप्पू- जानू, तुम दिन पर दिन खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश होकर)- तुमने कैसे जाना ?
पप्पू- तुम्हें देखकर रोटियां भी जलने लगी हैं. 
पत्नी को अब समझ नहीं आ रहा कि गोलू तारीफ कर रहा है या भी ताना मार रहा है...

5. पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो...
पति- क्यों?
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है.
पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ें यहां

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है. 

यह भी देखें- WATCH: महाशिवरात्रि 18 फरवरी को या 19 को ? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत का महत्व

Trending news