Jokes: पति- अगर मेरी लॉटरी लगी तो तुम क्या करोगी? फिर जो हुआ सुन हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1546603

Jokes: पति- अगर मेरी लॉटरी लगी तो तुम क्या करोगी? फिर जो हुआ सुन हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Jokes in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...   

Viral Jokes

Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 

1. बस स्टैंड पर खड़ी पड़ोस की लड़की से फिल्मी स्टाइल में पप्पू बोला...
संता: प...प...प...प्रिया...तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है...
लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली...सूरत देखी है?
संता: नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।

2. पति- जरा अलामारी से फाइल लेती आना.
पत्नी- यहां तो कहीं फाइल नहीं दिख रही है.
पति- तुम तो हो ही अंधी, कामचोर हो, एक काम ढंग से नहीं कर सकती, मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगी, इसलिए मैं पहले ही ले आया था. 
 

3. दो पांचवी क्लास के बच्चे बात कर रहे थे...
पहलाः यार सबसे मुश्किल काम अपनी टीचर से प्यार करना है
दूसराः क्यों क्या हुआ? 
पहलाः यार लव लेटर भेजा था, मैम ने होमवर्क समझ कर चेक कर दिया. 
दूसराः अच्छा फिर क्या हुआ? 
पहलाः होता क्या...पूरे लेटर पर लाल-लाल गोले हो गए...

4. पति- अगर मेरी लॉटरी लगी तो तुम क्या करोगी.?
पत्नी- आधे पैसे लेकर हमेशा के लिए मायके चली जाऊंगी. मैं भी खुश और आप भी खुश.
पति – 100 रुपये की लगी है मेरी, ये लो 50 और निकल लो फटाफट.

5. गुरू जी- बस इरादे बुलंद होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है...
लड़का- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं!
गुरु जी- कैसे...?
लड़का- हैंडपंप से...!!!

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

यह भी देखें- WATCH: कब है सूर्य सप्तमी, जानें पूजा-व्रत विधि और महत्व

Trending news