कुछ ऐसा ही वीडियो उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से सामने आया है. जहां पर एक कार चालक ने पेट्रोल पंप पर बाइक के साथ खड़े एक युवक को रौंद दिया.
Trending Photos
कन्नौजः कहते हैं इंसान के जिंदगी में कब कौन सा हादसा होगा और अगले पल क्या होगा इस बात से वह खुद अनजान होता है. जरूरी नहीं है कि आप सड़क किनारे चल रहे हैं और हादसे का शिकार ना हो, क्योंकि कोई भी गाड़ी आपके ऊपर चढ़ सकती है. कुछ ऐसा ही वीडियो उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से सामने आया है. जहां पर एक कार चालक ने पेट्रोल पंप पर बाइक के साथ खड़े एक युवक को रौंद दिया.
नौसिखिया था कार का ड्राइवर
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस गाड़ी के ड्राइवर से यह हादसा हुए है वह नौसिखिया था. उसने कुछ दिनों पहले ही गाड़ी चलाना सीखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरा वीडियो जिले के सरायमीरा-कन्नौज मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप सतीश फिलिंग स्टेशन का बताया ज रहा है. जहां पर कुछ बाइक और गाड़ियां पेट्रोल भरवाने के लिए खड़ी थी कि तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार आती हुई नजर आई. वहां के कुछ समझ पाते उससे पहले ही यह हादसा हो गया.
देखिए वीडियो
#WATCH Kannauj: Man learning to drive, rams the car into petrol pump & runs over a person, who receives minor injuries pic.twitter.com/UH4Yk1d7T0
— ANI UP (@ANINewsUP) February 23, 2018
नोजल मशीन के पास रूकी कार
तेज रफ्तार के साथ पेट्रोल पंप पर घुसते ही कार ने बाइक सवार को रौंदते हुए पेट्रोल पम्प के नोजल मशीन के पास लगे पोल से टकराकर गई. यह पूरा हादसा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसी बीच पेट्रोल पंप पर फंसे कुछ लोगों ने गाड़ी के नीचे फंसे युवक को निकाला. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई. फिलहाल स्थानीय लोगों ने इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.