VIDEO: पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रहे थे लोग, तेज रफ्तार कार ने आकर कुचल दिया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand375783

VIDEO: पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रहे थे लोग, तेज रफ्तार कार ने आकर कुचल दिया

कुछ ऐसा ही वीडियो उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से सामने आया है. जहां पर एक कार चालक ने पेट्रोल पंप पर बाइक के साथ खड़े एक युवक को रौंद दिया.

यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.(फोटो साभारः ANI)

कन्नौजः कहते हैं इंसान के जिंदगी में कब कौन सा हादसा होगा और अगले पल क्या होगा इस बात से वह खुद अनजान होता है. जरूरी नहीं है कि आप सड़क किनारे चल रहे हैं और हादसे का शिकार ना हो, क्योंकि कोई भी गाड़ी आपके ऊपर चढ़ सकती है. कुछ ऐसा ही वीडियो उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से सामने आया है. जहां पर एक कार चालक ने पेट्रोल पंप पर बाइक के साथ खड़े एक युवक को रौंद दिया.

  1. पेट्रोल पंप में घुसी अनियंत्रित कार
  2. बाइक सवार युवक को मारी टक्कर
  3. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

नौसिखिया था कार का ड्राइवर
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस गाड़ी के ड्राइवर से यह हादसा हुए है वह नौसिखिया था. उसने कुछ दिनों पहले ही गाड़ी चलाना सीखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरा वीडियो जिले के सरायमीरा-कन्नौज मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप सतीश फिलिंग स्टेशन का बताया ज रहा है. जहां पर कुछ बाइक और गाड़ियां पेट्रोल भरवाने के लिए खड़ी थी कि तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार आती हुई नजर आई. वहां के कुछ समझ पाते उससे पहले ही यह हादसा हो गया. 

देखिए वीडियो

 

 

नोजल मशीन के पास रूकी कार
तेज रफ्तार के साथ पेट्रोल पंप पर घुसते ही कार ने बाइक सवार को रौंदते हुए पेट्रोल पम्प के नोजल मशीन के पास लगे पोल से टकराकर गई. यह पूरा हादसा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसी बीच पेट्रोल पंप पर फंसे कुछ लोगों ने गाड़ी के नीचे फंसे युवक को निकाला. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई. फिलहाल स्थानीय लोगों ने इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. 

Trending news