उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर हो गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हादसे में स्कूल वैन में सवार 11 बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि स्कूल वैन में 25 बच्चे सवार थे.
Trending Photos
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार (26 अप्रैल) सुबह एक स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर हो गई है. यह हादसा एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ, जिसमें 13 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गए. इस हादसे में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, क्योंकि जिस वक्त यह घटना हुई गार्ड वहां पर मौजूद नहीं थी.
जानकारी के मुताबिक, डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रॉसिंग के पास थावे-बढनी पैसेन्जर ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई. एडिनशल एसपी (कुशीनगर) हरिगोविंद मिश्रा ने घटना में मृतक बच्चों और घायलों के बारे में पुष्टि की. मृतकों में ड्राइवर भी शामिल है.
मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग के कारण हुआ हादसा
हादसे के चश्मदीद ने जी न्यूज से कहा कि 'जहां पर यह हादसा हुआ है, वहां पर एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग बनी हुई है. वहां पर एक गार्ड ट्रेन की आवाजाही पर झंडी देने के लिए खड़ा रहता है, लेकिन आज वहां कोई भी मौजूद नहीं था.' उन्होंने बताया कि स्कूल वैन के ड्राइवर को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ट्रेन आने वाली है, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
#SpotVisuals: 11 school students dead after the vehicle they were travelling in collided with a train at an unmanned crossing in Kushinagar. pic.twitter.com/k49UvEcEaT
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2018
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश
हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहन संवेदना व्यक्त की और सभी सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृत बच्चों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है और हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
CM expressed deepest condolences on this very unfortunate incident & directed District Administration to provide all help & medical aid, declared ex-gratia of Rs 2 lakhs & also directed an inquiry into cause of accident: Statement on Kushinagar accident wherein 11 children died
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2018
10 साल से भी कम उम्र के थे बच्चे
चश्मदीद ने बताया कि यह हादसा सुबह 6.15 से 6.30 के बीच हुआ. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग इक्ट्ठा हुए तो देखा स्कूल वैन गड्ढे में गिरी हुई थी. आनन-फानन में कुछ लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी और घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल वैन में सवार ज्यादातर बच्चे 10 साल या उससे कम उम्र के थे.
हादसे के बारे में जानकर हुआ दुख: डिप्टी सीएम
हादसे के बाद जी न्यूज से बातचीत में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, हादसे के बारे में जानकार दुख हुआ. इस हादसे के जांच के आदेश जारी कर दिए हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रेलवे अधिकारियों ने बताई ड्राइवर की गलती
उत्तर पूर्व रेलवे एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने फोन पर भाषा को बताया कि कुशीनगर जिले के विशनुपुरा पुलिस स्टेशन अन्तर्गत दुदुई रेलवे स्टेशन के पास एक मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर सुबह सात बज कर दस मिनट पर बच्चों से भरी एक टाटा मैजिक स्कूल वैन सिवान-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन (55075) से टकरा गई. टक्कर इतनी जर्बदस्त थी कि इस दुर्घटना में 13 बच्चों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सिवान से गोरखपुर आ रही थी. उन्होंने बताया कि मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर एक मानव रहित क्रासिंग मित्र तैनात था जिसने वैन ड्राइवर को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने बात अनसुनी कर दी. चालक ने क्रासिंग पार करने की कोशिश की लेकिन शायद वैन बीच पटरी पर अचानक पहुंच कर बंद हो गई और यह हादसा हो गया.
काफी देर तक मौका-ए-वारदात पर नहीं पहुंचे रेलवे अधिकारी
हादसे के बाद स्थानीय लोगों के साथ विशुनपुरा थाने की पुलिस बचाव कार्य में जुटी रही. बताया जा रहा है कि हादसे की जानकारी मिलने के 2 से 3 घंटे बाद भी कोई रेलवे का अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों ने रेलवे पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस क्रॉसिंग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. कुछ लोगों ने बताया कि इस क्रॉसिंग पर गार्ड तैनात करने और लाइन लगवाने के लिए कई बार प्रशासन से आग्राह किया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है.