UP lok sabha seat voting 2024 updates: संभल-फिरोजाबाद में बंपर वोटिंग, मैनपुरी-आगरा ने किया मायूस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2237367

UP lok sabha seat voting 2024 updates: संभल-फिरोजाबाद में बंपर वोटिंग, मैनपुरी-आगरा ने किया मायूस

Lok Sabha elections 2024 LIVE Updates: यूपी में तीसरे चरण का मतदान एक बजे तक पहुंच चुका है. तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों पर उत्तर प्रदेश में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. इसमें संभल और फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर मतदान 40 फीसदी से ज्यादा हुआ है.  हाथरस (आरक्षित), आगरा (आरक्षित), फतेहपुर सीकरी, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीटों पर यह 36 से 38 फीसदी के बीच है. 

UP Loksabha Chunav 2024 Live
LIVE Blog

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: उत्तर प्रदेश में 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग में पांच बजे तक मतदान सामने आ गया है. संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में वोटिंग हुई. संभल लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 61.10 फीसदी मतदान हुआ. हाथरस आरक्षित सीट पर 53.54 फीसदी वोटिंग हुई. आगरा आरक्षित सीट पर 51.53 फीसदी, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर 54.93 प्रतिशत और मैनपुरी में 55.88 फीसदी वोटिंग हुई. एटा लोकसभा सीट पर यह 57.07 फीसदी, बदायूं लोकसभा सीट पर 52.77 फीसदी, आंवला लोकसभा सीट पर 54.73 फीसदी और बरेली लोकसभा सीट पर 54.21 फीसदी वोटिंग हुई है. 

07 May 2024
16:00 PM

UP lok sabha seat voting 2024 updates: 3 बजे तक 46.78% मतदान
यूपी में 3 बजे तक 46.78% मतदान हुआ. संभल में 3 बजे तक 52.24% मतदान 
हाथरस में 3 बजे तक 44.63% वोटिंग ,मैनपुरी में 44.80% वोटिंग

 

14:58 PM

CM Yogi in Bahraich:  सीएम योगी ने बहराइच में जनसभा को संबोधित किया

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए सीएम योगी ने बहराइच में एक जनसभा को संबोधित किया. संबोधन में सपा पर किया हमला. बोले सपा एक रामद्रोही पार्टी. पहले माफिया विस्फोट करते थे. परंतु अब माफिया का राम नाम सत्य होता है.

14:30 PM

UP lok sabha seat voting 2024 updates: आगरा में EVM हुई खराब

यूपी में तीसरा चरण के चुनाव में आगरा के बहा में EVM खराब होने से 1 घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. कई लोग बिना वोट डाले अपने घर वापिस लौटे.

14:23 PM

UP lok sabha seat voting 2024 updates: मतदान केंद्र पर हुई मारपीट

उत्तर प्रदेश तीसरे चरण के मतदान में कासगंज में एक केंद्र के बाहर मारपीट हो गई है. मतदान केंद्र पर मारपीट जिला उद्यान अधिकारी के साथ हुई. मारपीट का आरोप बीजेपी विधायक हरिओम वर्मा पर लगा है. सपा के एक एजेंट ने यह आरोप भाजपा विधायक पर लगाया है.

14:04 PM

UP LOk Sabha Election 2024 LIVE: भल लोकसभा में सबसे ज्यादा मतदान

संभल लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 61.10 फीसदी और हाथरस आरक्षित सीट पर 53.54 फीसदी वोटिंग हुई. आगरा लोकसभा सीट पर 51.53 और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर 54.93 प्रतिशत मतदान हुआ. डिंपल यादव की मैनपुरी सीट पर 55.88 फीसदी वोट पांच बजे तक पड़े. 

13:51 PM

UP lok sabha seat voting 2024 updates: संभल-फिरोजाबाद वोटिंग में आगे, मैनपुरी पीछे 

एटा लोकसभा में 1:00 बजे तक का 39.84 प्रतिशत मतदान हो गया था. संभल में 1 बजे तक 42.97 मतदान. बदायूं लोकसभा सीट पर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत 35.43 है. मैनपुरी लोकसभा में 1 बजे तक 37.67 प्रतिशत मतदान हुआ है.आंवला में 1 बजे तक 36.81 प्रतिशत मतदान हुआ है. बरेली में 1 बजे तक 34.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

13:27 PM

Agra Lok Sabha Election 2024 LIVE: आगरा में खराब हुई ईवीएम
आगरा में बूथ संख्या 116 ईवीएम मशीन में आई खराबी. करीब 1 घंटे से रुका मतदान. मशीन खराब होने के चलते बिना वोट डाले वापस मतदाता लौटे. सूचना पर इंजीनियर को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंचे. विधानसभा बाह क्षेत्र के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव उदयपुरा खालसा का मामला।

13:20 PM

UP Lok Sabha Election Third Phase Voting LIVE: यूपी में एटा-संभल में भारी मतदान

एटा लोकसभा में 1:00 बजे तक 39.84 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि संभल लोकसभा सीट पर 1 बजे तक 42.97 मतदान हुआ है. मैनपुरी लोकसभा सीट, फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर भी तेज मतदान हुआ है.

 

12:57 PM

UP lok sabha seat voting 2024 updates: सपा प्रदेश सचिव ने दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह बब्बू ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने कहा, स्वयंभू नौ रत्नों की वजह से पार्टी का ज़मीनी कार्यकर्ता उपेक्षित है. सपा का भविष्य अंधकारमय है,

12:44 PM

CM Yogi in Sitapur: सीएम योगी ने सीतापुर में जनसभा को संबोधित किया

सीतापुर में सीएम योगी आदित्यनाथ मिश्रिख के मेला मैदान पर पहुंचे. विधायकों ने उनका स्वागत किया,  मिश्रिख लोकसभा प्रत्याशी सांसद अशोक रावत ने भी स्वागत किया.

10:58 AM

UP lok sabha seat voting 2024 updates: वोटिंग के दौरान पुलिस ने 42 लोग हिरासत 
फिरोजाबाद लोकसभा सीट के अब तक के वोटिंग के दौरान पुलिस ने 42 लोगों को लिया गया हिरासत में फर्जी वोटिंग का है आप सीओ सिटी ने फोन पर खबर की की पुष्टि.

10:43 AM

UP lok sabha seat voting 2024 updates: डिंपल यादव ने की वोटिंग
सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने सैफई में डाला वोट

10:41 AM

UP lok sabha seat voting 2024 updates: तीसरे चरण की वोटिंग
आंवला में सुबह 9 बजे तक 11.42 प्रतिशत मतदान बरेली में सुबह 9 बजे तक 11.59 प्रतिशत मतदान.

10:31 AM

UP lok sabha seat voting 2024 updates: तीसरे चरण की वोटिंग जारी
यूपी में तीसरे चरण का मतदान, फतेहपुर सीकरी का चुनावी रण, बीजेपी का चाहर पर फिर भरोसा, राजकुमार क्या फिर करेंगे राज ? क्या कहते हैं फतेहपुर सीकरी के मतदाता ? 

 

 

10:19 AM

UP lok sabha seat voting 2024 updates: संतोष गंगवार ने डाला वोट 
बरेली लोकसभा से आठ बार सांसद रहे संतोष गंगवार ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वह घरों से बाहर निकले और अपने मत का प्रयोग करें. इस मौके पर संतोष कुमार ने कहा कि देश की जनता मोदी योगी को पसंद करती है और आने वाली सरकार भी मोदी की 400 पर का आंकड़ा छू जाएगी.

 

09:54 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: फिरोजाबाद में BLO गिरफ्तार
फिरोजाबाद में BLO गिरफ्तार, सपा का पक्ष लेने के आरोप में हुई गिरफ्तारी.

09:54 AM

UP lok sabha seat voting 2024 updates: कासगंज में 9 बजे तक 12.85 प्रतिशत वोटिंग
कासगंज लोकसभा में 9 बजे तक 12.85 प्रतिशत मतदान हुआ है.

09:53 AM

UP lok sabha seat voting 2024 updates: संभल में 9 बजे तक 14.71 प्रतिशत वोटिंग
संभल लोकसभा में 9 बजे तक 14 .71 प्रतिशत मतदान हुआ है.

09:38 AM

lok sabha seat voting 2024 updates: यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.13 प्रतिशत वोटिंग 
यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक यूपी में 11.13 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 

 

09:36 AM

Badaun lok sabha seat voting 2024 updates: बदायूं में 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान
बदायूं लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 12 फीसदी वोटिंग हुई. 

09:36 AM

Mainpuri lok sabha seat voting 2024 updates: मैनपुरी में 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान
मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 13 फीसदी वोटिंग हुई. 

09:35 AM

firozabad lok sabha seat voting 2024 updates: फिरोजाबाद में 9 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 13 फीसदी वोटिंग हुई. 

 

09:17 AM

agra Lok Sabha Election Voting LIVE: बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने डाला वोट
बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने किया मतदान, एसपी सिंह बघेल ने किया जीत का दावा.

 

09:17 AM

Sambhal Lok Sabha Election Voting LIVE: बीजेपी प्रत्याशी के 95 वर्षीय पिता वोट डालने पहुंचे
बीजेपी प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी 95 साल के बुजुर्ग पिता सहित परिवार की 4 पीढ़ी के सदस्यों के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने देशहित में मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. बीजेपी प्रत्याशी की पोती ने पहली बार किया वोट के अधिकार का इस्तेमाल. चंदोसी के NKBMG इंटर कालेज स्थित मतदान केंद्र पर डाले वोट. 

 

09:10 AM

Fatehpur Sikri Lok Sabha Election Voting LIVE: बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने डाला वोट
फतेहपुर सीकरी से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने सूरौठी मतदान केंद्र पर परिवार के साथ मतदान किया है. 

 

09:09 AM

Agra Lok Sabha Election Voting LIVE: आगरा डीएम ने पत्नी संग डाला वोट
आगरा के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने पत्नी के साथ मतदान किया. 

 

08:48 AM

Etah Lok Sabha Election Voting LIVE: एटा में मतदान के लिए लंबी कतार
फिरोजाबाद लोकसभा के लिए हो रहे मतदान में एक ओर लोग जहां अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग की तरफ से लगाए गए सेल्फी प्वांट पर फोटो खिंचवाकर उत्साहित भी हो रहे हैं. 

 

08:47 AM

Hathras Lok Sabha Election Voting LIVE: हाथरस में वोटिंग को लेकर उत्साह
हाथरस लोकसभा क्षेत्र के लिए अलीगढ़ की दो विधानसभा छर्रा और इगलास में वोट डाले जा रहे हैं. मतदाताओं में मतदान के प्रति सुबह के वक्त अच्छा रुझान देखा जा रहा है. पोलिंग बूथों के बाहर तक मतदान करने के लिए वोटरों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है. यहां मतदाताओं ने कहा कि देश के मुद्दों को लेकर अपना मतदान किया है.

 

08:43 AM

Badaun Lok Sabha Election Voting LIVE: बदायू में बूथ नंबर 361 पर मतदान प्रभावित
बदायूं बूथ संख्या 361 में सुबह से रुका मतदान ईवीएम खराब सही होने में लगेगा एक घंटे से ज्यादा का वक्त.

 

08:40 AM

Bareilly Lok Sabha Election Voting LIVE: बरेली में ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित 
बरेली। तिलक इंटर कॉलेज के कमरा नंबर एक बूथ संख्या 85 पर 41 वोट पड़ने के बाद ईवीएम खराब हो गई. दूसरी EVM लगाने पर भी रिस्पांस नहीं मिला. जिसके कारण लगभग एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. इस दौरान कुछ वोटर वापस लौट गए, फिलहाल स्थिति सामान्य है और मतदान प्रक्रिया होना सुचारू हो गई है.

 

08:29 AM

UP Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: बदायूं में बूथ नंबर 361 पर रुका मतदान
बदायूं बूथ संख्या 361 में सुबह से रुका मतदान ईवीएम खराब सही होने में लगेगा एक घंटे से ज्यादा का वक्त.

08:17 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: यूपी में तीसरे चरण का मतदान 
रामगोपाल यादव का सरकार पर निशाना 
'बीजेपी के कार्यकर्ता घुटनों के बल गिर पड़े'

08:13 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: यूपी में तीसरे चरण का मतदान 

रामगोपाल यादव का सरकार पर निशाना 
लोगों का जीवन, संपत्ति सब असुरक्षित- रामगोपाल 

08:12 AM

UP Third Phase Voting: आधा घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के गांव महुअर में बूथ संख्या 355 पर ईवीएम में खराबी आ गई। इस वजह से यहां आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हो सका

 

08:11 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live:  संभल, उत्तर प्रदेश: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी की लहर चल रही है और भारत की जनता ऐसा मानती है कि भारत के भविष्य के लिए, भारत के उत्थान के लिए, भारत के गौरव के लिए तासरी बार नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना जरूरी है..."

 

08:07 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live:  मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मान्य होंगे.मतदान से संबंधित शिकायतें 18001801950 या 1950 पर दर्ज कराई जा सकती हैं.गर्मी और लू के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर छाया, शीतल पेयजल, शौचालय, साइनेज, कुर्सियां और मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है.मतदान प्रतिशत की जानकारी हर 2 घंटे पर मीडिया को भेजी जाएगी और वोटर टर्नआउट एप या मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया हैंडल पर भी उपलब्ध होगी.

 

08:04 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live:  यूपी में तीसरे चरण का मतदान 

उत्तर प्रदेश के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज मई, 2024 को मतदान.तृतीय चरण के निर्वाचन क्षेत्र 12 जनपदों में अवस्थित हैं. कुल 1,89,14,788 मतदाता हैं, जिसमें 1,01,44,345 पुरुष मतदाता, 87,69,696 महिला मतदाता और 747 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 08 महिला प्रत्याशी हैं.कुल 20415 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 12339 मतदान केन्द्र हैं.चुनाव आयोग ने मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए प्रेक्षक और सुरक्षाबल तैनात किए हैं.50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग और 3503 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. मतदाताओं को वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरित की गई है और वे वोटर हेल्पलाइन एप या वेबसाइट से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर और वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है.

07:59 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live:  यूपी में तीसरे चरण का मतदान 
बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप से बातचीत 
आंवला की जनता बहुत जागरूक- धर्मेंद्र कश्यप 
जनता का भरोसा है- धर्मेंद्र कश्यप 

 

07:51 AM
UP Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: चुनाव आयोग से भी विशेष आग्रह है कि विरोधी पार्टियों में भी खासकर रूलिंग पार्टी द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का लगातार किए जा रहे उल्लंघन पर सख्ती से अंकुश लगाए ताकि चुनाव सही, स्वतंत्र व निष्पक्ष हो.
07:27 AM

UP Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: मायावती ने किया tweet
देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा आमचुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में पहले की तरह आज भी ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प को नहीं भूलना है और अपने वोट की हर प्रकार से रक्षा करते हुए मतदान ज़रूर करके अपना भविष्य खुद संवारने का यह लोकतांत्रिक अवसर कतई नहीं गंवाना है।MayawatiMayawati

07:16 AM

UP Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: यूपी में तीसरे चरण का मतदान 
सपा महासचिव रामगोपाल यादव का बयान 
रामगोपाल वर्मा की वोटर से अपील 
'संविधान को बचाने के लिए वोट करें' 

 

 

07:15 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live:  तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग 
कहां-कहां डाले जाएंगे वोट 
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

07:09 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live:  इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर 
यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग शुरू 
यूपी की 10 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट 

07:07 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live:  यूपी में तीसरे चरण का मतदान 
धर्मेंद्र कश्यप से EXCLUSIVE बातचीत 
BJP प्रत्याशी हैं धर्मेंद्र कश्यप 
जीत की हैट्रिक लगाने का दावा 

06:53 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live:  यूपी में तीसरे चरण का मतदान 
यूपी की 10 सीटों पर डाले जाएंगे वोट 
कौन-कौन दिग्गज मैदान में ?
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

06:39 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live:  Yogi Adityanath ने किया ट्वीट
लोकतंत्र के महापर्व का आज तीसरा चरण है।
सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि विरासत एवं विकास की अवधारणा को निरंतरता देने एवं 'विकसित भारत' की संकल्पना को पूरा किए जाने हेतु मतदान अवश्य करें।
आपका एक वोट भारत को दुनिया की महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में योगदान दे सकता है।
याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान

06:28 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live:   बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए ये विशेष इंतजाम

मतदान केंद्रों पर सुविधा के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर का इंतजाम होगा.  पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल किट की व्यवस्था भी रहेगी. बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए परिवहन की सुविधा होगी.

06:26 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live:  आगरा सीट मैं करीब 20 लाख रजिस्टर्ड मतदाता है
वैश्य: 4.50 लाख, जाटव: 3:50 लाख ,मुस्लिम: 3 लाख ,ब्राह्मण: 2 लाख ,ठाकुर/Kshatriya: 1.25 लाख , बघेल: 1.25 लाख 

 

06:16 AM

UP Lok Sabha Chunav Phase 3 Voting Live: यूपी की 10 सीटों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से वोट डाले जाएंगे. यूपी की जिन 10 सीटों पर वोटिंग होनी हैं. उनमें से कई वीवीआईपी सीट भी हैं. तीसरे चरण में संभल, हाथरस (आरक्षित), आगरा (आरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर सीधे तौर पर सपा और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच लड़ाई है.

 

06:10 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live:  मतदान से संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन
12 दस्तावेजों में से किसी से भी उसकी पहचान मान्य होगी, मतदान से संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन 24 घंटे खुली रहेगी,छाया की व्यवस्था और पीने के पानी की भी व्यवस्था कराई गई है. मतदाताओं के साथ विनम्र और सुहर्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए गए है. हर दो घंटो में चुनाव प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी.

 

06:09 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: तीसरे चरण में 25819 ईवीएम इस्तेमाल होंगे. लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है. 370 आदर्श पोलिंग स्टेशन बनाए गए है. वोटर इनफोर्शन स्लिप पहुंचा दी गई है, 27 अक्टूबर से 4 मई तक 12 लाख एपिक कार्ड्स का वितरण कराया गया है. 

06:08 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: यूपी की दस लोकसभा क्षेत्रों में मतदान
सबसे अधिक मतदाता आगरा में है, सबसे कम मतदाता एटा में है, कुल 100 प्रत्याशी मैदान में है, सबसे कम 20 फिरोजाबाद क्षेत्र में है.  12339 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है. 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट कल मतदान में तैनात रहेंगे. 

06:07 AM

UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: आज दस लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, मतदान सुबह 7 से शाम 6 तक चलेगा
आज यूपी की दस लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. मतदान सुबह 7 से शाम 6 तक चलेगा. 

Trending news