Mohanlalganj Lok Sabha Election 2024 Voting Updates: अपने पांचवें चरण में लोकसभा चुनाव आ पहुंचा है. आज यानी 20 मई को पांचवें चरण में ही मोहनलालगंज में भी मतदान हो रहे हैं.
Trending Photos
Mohanlalganj Lok Sabha Election 2024 Voting Updates: लोकसभा चुनाव अपने पांचवें चरण में आ पहुंचा है. आज यानी 20 मई को इसी पांचवें चरण में मोहनलालगंज में भी मतदान हो रहे हैं. मोहनलालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट है यानी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है जहां के उम्मीदवारों की बात करें तो यहां पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर को बीजेपी ने तीसरी बार उतारा है. सपा से पूर्व मंत्री आर के चौधरी पर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस ने भरोसा किया है व बसपा ने यहां राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को प्रत्याशी के तौर पर उतारा है.
प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 तक 27.76 % मतदान हुए.
अमेठी 27.20% वोट डाले गए.
बांदा 29.25% वोट डाले गए.
बाराबंकी 30.60 प्रतिशत वोट डाले गए.
फैजाबाद 29.05% वोट डाले गए.
फतेहपुर 28.54 प्रतिशत वोट डाले गए.
गोंडा 26.68 प्रतिशत वोट डाले गए.
हमीरपुर 28.24 प्रतिशत वोट डाले गए.
जालौन 26.97% वोट डाले गए.
झांसी 29.82 प्रतिशत वोट डाले गए.
कैसरगंज 27.92% वोट डाले गए.
कौशांबी 26.12% वोट डाले गए.
लखनऊ 22.11% वोट डाले गए.
मोहनलालगंज 28.52% वोट डाले गए.
रायबरेली 28.10% वोट डाले गए.
मेयर ने डाला वोट
वहीं, मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले लखनऊ पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर मेयर सुषमा खर्कवाल अपना मतदान करने पहुंचीं. वहीं इसी लोकसभा क्षेत्र के सरोजिनी नगर स्थित गांव नागपुर वुदौली में ईवीएम खराब होने की सूचना है. जिससे करीब आधे घंटे से ज्यादा धेर तक मतदान बाधित रहा.
और पढ़ें- UP Lok Sabha Election 2024: लखनऊ में वोटिंग शुरू, दांव पर दिग्गजों की साख
और पढ़ें- UP Lok Sabha Election: बाराबंकी में वोटिंग शुरू, 23,37, 810 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों का चुनाव
मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर जोरदार टक्कर
मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर जोरदार टक्कर है. बीजेपी ने जहां केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर को उतारा है वो भी तीसरी बार तो वहीं यहां से चुनावी मैदान में आर के चौधरी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक रहे हैं. जिसकी वजह से चुनावी समीकरण में बदलाव देखने को मिल सकता है. पूर्व मंत्री आर के चौधरी मोहनलालगंज में अच्छा खासा वोट बैंक रखते हैं. बसपा व कांग्रेस के सिंबल पर वो चुनाव लड़ चुके हैं. इस लोकसभा सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें आती है. जहां के मतदाता अपने सांसद के चुनाव के लिए वोट डालेंगे.
मोहनलालगंज में कुल 21 लाख मतदाता एनडीए, इंडी व बसपा प्रत्याशी की किस्मत तय करेंगे. मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही वोट डालने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है.