Samajwadi Party Candidate list: मतदान से एक दिन पहले सपा की नई लिस्ट जारी, मिर्जापुर और रॉबर्टगंज सीट से उतारे प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2244878

Samajwadi Party Candidate list: मतदान से एक दिन पहले सपा की नई लिस्ट जारी, मिर्जापुर और रॉबर्टगंज सीट से उतारे प्रत्याशी

Samajwadi Party Candidate list: समाजवादी पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है.  इस लिस्ट में 2 प्रत्याशियों का नाम हैं. सपा की लिस्ट में मिर्जापुर से रमेश बिंद और सोनभद्र की रॉबर्टगंज सीट से छोटेलाल खारवाल को टिकट दिया है. 

 

Samajwadi Party Candidate list: मतदान से एक दिन पहले सपा की नई लिस्ट जारी, मिर्जापुर और रॉबर्टगंज सीट से उतारे प्रत्याशी

Samajwadi Party Candidate list: समाजवादी पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है.  इस लिस्ट में 2 प्रत्याशियों का नाम हैं. सपा की लिस्ट में मिर्जापुर से रमेश बिंद और सोनभद्र की रॉबर्टगंज सीट से छोटेलाल खारवाल को टिकट दिया है. 

 

बता दें कि पार्टी मिर्जापुर सीट पर प्रत्याशी बदलकर अब भदोही से बीजेपी सांसद रमेश बिंद को मिर्ज़ापुर से टिकट दिया. इससे पहले सपा ने मिर्जापुर सीट से राजेंद्र बिंद को टिकट दिया था.  रमेश बिंद का टिकट इस बार बीजेपी ने काट दिया था. सपा ने पहले राजेंद्र बिंद को टिकट दिया था लेकिन रमेश बिंद के बीजेपी छोड़ सपा में आने के बाद अब सपा ने रमेश बिंद को अपना उम्मीदवार बना दिया है. अब रमेश बिंद का मुक़ाबला एनडीए की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल से होगा. इसके अलावा सपा ने सोनभद्र की रॉबर्टगंज सीट से छोटेलाल खारवाल को टिकट दिया.

fallback

Trending news