Lok Sabha Election 2024: यूपी में पांचवें चरण में 2019 के मुकाबले कैसा रहा मतदान? झांसी के 3 बूथों पर 100% वोटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2256686

Lok Sabha Election 2024: यूपी में पांचवें चरण में 2019 के मुकाबले कैसा रहा मतदान? झांसी के 3 बूथों पर 100% वोटिंग

UP Lok sabha Election 2024: पांचवें चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी समेत जहां 5 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मतदाताओं की कसौटी पर हैं. 

 

UP Loksabha Chunav 2024

UP Lok sabha Election 2024: पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान (Voting) शाम छह बजे  खत्म हुआ. शाम 6 बजे तक औसतन 57.79 प्रतिशत मतदान हुआ. पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति और दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम (EVM) में कैद हो गई. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा (Chief Electoral Officer Navdeep Rinwa) ने बताया कि शाम छह बजे तक राज्य में लगभग 58 फीसद मतदान हुआ. कई जगहों से ईवीएम मशीनों की खराबी की सूचना आई.

यूपी की जिन 14 सीटों पर चुनाव हुआ, उन सीटों में मोहनलालगंज, लखनऊ,अमेठी,  रायबरेली, जालौन,  बांदा, फतेहपुर, झांसी, हमीरपुर,कौशांबी, फेजाबाद,  बाराबंकी,कैसरगंज और गोंडा सीट थी. यूपी की इन 14 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक रहा.

लखनऊ- शाम 6 बजे तक जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश के 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल औसत 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ है. 
मोहनलालगंज(अ0जा0) 62.72 प्रतिशत
लखनऊ - 52.23 प्रतिशत
रायबरेली - 58.04 प्रतिशत
अमेठी - 54.40 प्रतिशत
जालौन(अ0जा0) - 56.15 प्रतिशत
झांसी- 63.70 प्रतिशत
हमीरपुर- 60.56प्रतिशत
बांदा - 59.64 प्रतिशत
फतेहपुर - 57.05 प्रतिशत
कौशाम्बी(अ0जा0)-52.79 प्रतिशत
बाराबंकी(अ0जा0)- 67.10प्रतिशत
फैजाबाद -59.10 प्रतिशत
कैसरगंज -55.68 प्रतिशत
गोण्डा -51.64 प्रतिशत

तीन बूथों पर हुआ 100 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक झाँसी सीट के तीन बूथों पर शत-प्रतिशत मतदान हुआ.  

हमीरपुर में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं में बुंदेलों ने 60.36 फीसदी मतदान किया.  हालांकि इस बार पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में दो फीसदी मतदान कम हुआ है.

फतेहपुर में साध्वी निरंजन ज्योति की सीट फंसी,सपा-बसपा के तगड़े उम्मीदवारों से मुश्किल में केंद्रीय मंत्री

2019 लोकसभा में पांचवे चरण में सीटवार वोट प्रतिशत

मोहनलालगंज-60.1
लखनऊ- 49.88
रायबरेली- -56.26
अमेठी- -52.68
जालौन-53.73
झांसी -61.18
हमीरपुर-57.83
बांदा-57.38
फतेहपुर-54.56
कौशांबी-50.65
बाराबंकी-64.86
फैजाबाद-57.36
कैसरगंज-53.92
गोंडा-     50.21

ललितपुर के गांव सोल्दा में 100 फीसदी मतदान
ललितपुर के महरौनी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव सोल्दा के मतदाताओं ने दोपहर एक बजे तक 100 फीसदी मतदान किया.

Trending news