Kairana Lok Sabha SP Candidate: कैराना से मां की टिकट काट बेटी को बनाया प्रत्याशी, BJP के खिलाफ सपा का तगड़ा प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2120043

Kairana Lok Sabha SP Candidate: कैराना से मां की टिकट काट बेटी को बनाया प्रत्याशी, BJP के खिलाफ सपा का तगड़ा प्लान

Lok Sabha Election 2024: कैराना लोकसभा सीट को पश्चिमी यूपी की सबसे हॉट सीट माना जाता है. ऐसे में सपा ने मां तब्बसुम हसन की टिकट काटकर बेटी इकरा हसन को अपना उम्मीदवार बनाया है. जानें क्या हैं इस सीट के समीकरण....

 

who is Samajwadi Party Candidate

Kairana Lok Sabha 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. सपा ने उत्तर प्रदेश की पांच और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पार्टी ने कैराना से इकरा हसन को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर 2019 लोकसभा चुनाव में इकरा हसन की मां तब्बसुम हसन इस सीट पर हार गई थी. सपा ने इस बार मां की टिकट काटते हुए बेटी को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

सपा ने कैराना के अलावा बदायूं से शिवपाल यादव, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत, वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल और बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी की यह तीसरी सूची है. में पांच सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया ह. 

Trending news