lucknow Fog Effects: लखनऊ कोहरे से जनजीवन प्रभावित, बस के साथ रेलवे और विमान की गति पर लगा ब्रेक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2059497

lucknow Fog Effects: लखनऊ कोहरे से जनजीवन प्रभावित, बस के साथ रेलवे और विमान की गति पर लगा ब्रेक

lucknow Fog Effects: घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण विमान सेवाएं और रेलवे सेवा. खराब मौसम के कारण कई उड़ानों को रद्द किया गया है. यहां जानें रद्द और लेट उड़ानों की पूरी लिस्ट....

 

lucknow Fog Effects
Lucknow News: घना कोहरे के चलते रविवार को लखनऊ से कई विमानों का संचालन गड़बड़ा गया है. कई फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया गया है. कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी सुस्त रफ्तार से चल रही है. दिल्ली से सुबह 6:55 पर लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान को रद्द कर दिया गया है. कोहरे का आलम यह है कि गोरखधाम एक्सप्रेस 16 घंटे की देरी से लखनऊ आई तो अमृत भारत एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे लेट से लखनऊ पहुंची. इस दौरान अमौसी एयरपोर्ट पर लखनऊ आने वाली उड़ानें निरस्त रहीं. अहमदाबाद से सुबह 10:25 बजे आने वाला विमान भी कैंसल करना पड़ा. जेद्दा से लखनऊ, दिल्ली से लखनऊ की शाम और बेंगलुरु से लखनऊ की रात की फ्लाइट भी रद रही. 
 
लखनऊ में रविवार को कोहरे का भयंकर रूप देखने को मिला. आसमान में छाई धुंध के कारण विजिबिलिटी शून्यता के स्तर पर जाती दिख रही है. इस कारण वायु सेवा पर प्रभाव पड़ रहा है. वहीं, रेलसेवा पर भी इस मौसम का प्रभाव काफी ज्यादा दिख रहा है. भीषण ठंड के कारण लोग रेल सेवा को अधिक तबज्जो दे रहे हैं. लेकिन, रेल यात्रियों का ट्रेन का इंतजार काफी लंबा हो रहा है. 
 
 
लखनऊ - यूपी में भीषण कोहरे का फ्लाइटों पर असर. 
6E-279 लखनऊ-अहमदाबाद फ्लाइट रद्द.
6E-7928 लखनऊ-आगरा फ्लाइट रद्द. 
6E-7935 लखनऊ-इलाहाबाद फ्लाइट 1.30 घंटे लेट.
6E-6281 लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट 2 घण्टे लेट.
QP 1526 लखनऊ-मुम्बई फ्लाइट 1.15 घण्टे लेट. 
6E-5263 लखनऊ-मुम्बई फ्लाइट 2 घण्टे लेट. 
9I810 लखनऊ-गोरखपुर फ्लाइट 1 घण्टे लेट. 
AI-626 लखनऊ-मुम्बई फ्लाइट 1.30 लेट. 
I5738 लखनऊ-पुणे फ्लाइट 4 घण्टे लेट.
I5330 लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट 5 घटे लेट. 
 
लखनऊ - यूपी में भीषण कोहरे का फ्लाइटों पर असर. 
12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 16 घंटे
15558 अमृत भारत एक्सप्रेस 9 घंटे
19168 साबरमती एक्सप्रेस 7:30 घंटे
14864 मरूधर एक्सप्रेस 5 घंटे
12596 हमसफर एक्सप्रेस 4:30 घंटे
20503 राजधानी एक्सप्रेस एक्सप्रेस 3:30 घंटे
14205 अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस 3 घंटे
12420 गोमती एक्सप्रेस एक्सप्रेस 4:30 घंटे
14007 सदभावना एक्सप्रेस 2 घंटे

Trending news