Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ संसदीय सीट से पर्चा दाखिल करते समय हलफनामे में दिया चल-अचल संपत्ति का ब्योरा. इस सीट से वो पिछले दो चुनाव से जीतते आ रहे हैं और तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. जानें कितनी चल- अचल संपत्ति के मालिक हैं राजनाथ सिंह?...
Trending Photos
Lucknow Loksabha Seat: लखनऊ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ संसदीय सीट से पर्चा दाखिल कर दिया है. उन्होंने अपना नॉमिनेशन करते हुए करते समय जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 4.62 करोड़ है. इसमें उनकी पत्नी की संपत्ति भी जुड़ी है. राजनाथ सिंह के शपथ पत्र के मुताबिक उनकी कुल चल संपत्ति मौजूदा समय में करीब 2 करोड़ 97 लाख 30 हजार 580 रुपये है. इसके साथ ही उनके पास गृह जिले चंदौली में 1.47 करोड़ की कृषि जमीन और यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विपुल खंड में 1.5 करोड़ की कीमत का आलीशान मकान शामिल है. वहीं, उनकी चल संपत्ति 1 करोड़ 64 लाख 58 हजार 260 रुपए है. उनकी पत्नी के सावित्री सिंह के पास 53 लाख रुपए की चल संपत्ति है.
अचल संपत्ति
राजनाथ सिंह ने अपने हलफनामें जो जानकारी दी है उसके मुताबिक उनके पास इस समय कुल 2,97,30580 रुपये की अचल संपत्ति है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी कुल अचल संपत्ति करीब 1 करोड़ 90 लाख बताई थी. इनमें गृह जनपद चंदौली में कृषि योग्य जमीन के अलावा लखनऊ में गोमतीनगर का मकान भी शामिल है. उन्होंने जानकारी दी है कि उनके पास करीब 60 ग्राम सोना कीमत 1.90 लाख रुपये. तीन लाख के रत्न. पत्नी के पास 750 ग्राम, कीमत करीब 25 लाख. चांदी 2.5 किग्रा, कीमत 5.50 लाख. राजनाथ सिंह ने अपने हलफनामें में जानकारी दी है कि उनके पास 32 बोर एक रिवॉल्वर है और एक डबल बैरल बंदूक है. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि उनके पास कोई काई कार नहीं है.
मेरठ से लेकर शाहजहांपुर के बाद सपा एक और सीट पर बदलेगी उम्मीदवार, अखिलेश ने बुलाई बैठक -सूत्र
जीत की हैट्रिक का बनेगा रिकॉर्ड?
लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को तीसरी बार नामांकन दाखिल किया. लखनऊ से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे राजनाथ सिंह जीत की हैट्रिक लगाना चाह रहे हैं. नामांकन के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. लखनऊ की सड़कों पर भाजपा का विकास रथ निकला. इस पर सवार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनता का अभिवादन स्वीकार करते नजर आएं. वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथ में 'कमल का फूल' लिए जनता का अभिवादन स्वीकार किया.
वहीं, 'भारत माता की जयकार, वंदे मातरम, फिर एक बार-मोदी सरकार' नारे लगाए गए. रोड शो के दौरान देशभक्ति गीत भी लोगों में जोश भरता रहा. रोड शो के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तरांखड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, कौशल किशोर, महापौर सुषमा खर्कवाल मौजूद रहे. रास्ते में अल्पसंख्यक समाज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया.