पटरी पर लोहे की गाटर रखकर ट्रेन को उतारने की कोशिश की गई. हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया.
Trending Photos
उन्नाव : कानपुर से लखनऊ जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस को उन्नाव में पटरी से उतारने की साजिश की गई लेकिन ट्रेन चालक की सूझबूझ से यह नाकाम हो गई. रेलवे आईजी विजय प्रकाश और पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि देवी ने मौके पर जाकर टीम के साथ निरीक्षण किया.
लखनऊ रेलवे पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि किनारा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ऋषि नगर केबिन के पास बीती रात अराजक तत्वों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई और एक बड़ा रेल हादसा टल गया. उन्होंने कहा कि कानपुर लखनऊ मार्ग पर बुधवार की रात रेलवे पटरी पर अराजक तत्वों ने लोहे के गाटर रखकर रेल हादसे की साजिश की लेकिन तभी कानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस के ड्राइवर की नज़र इन पर पड़ी और उसने ट्रेन रोक दी थी जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. इस दौरान करीब 20 मिनट ट्रेन वहीं खड़ी रही.
12 साल के बच्चे ने बहादुरी दिखाते हुए रोका रेल हादसा, बचाई सैकड़ों यात्रियों की जान
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में अराजक तत्वों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश मालूम पड़ रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
(इनपुट एजेंसियों से)