भाजपा की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभाजपा) ने प्रदेश की योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में हार के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार में बगावत के सुर उठने लगे हैं. भाजपा की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने प्रदेश की योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही सुभासपा ने गरीबों की उपेक्षा पर भी प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया. सुभाजपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार का फोकस मंदिरों पर है ना कि गरीबों के कल्याण पर. ये वही गरीब लोग हैं जिनके वोट के दम पर भाजपा सरकार में आई. बहुत सारी बातें कही गई थीं, लेकिन जमीनी हकीकत में थोड़ा ही बदलाव आया है.'
सीएम योगी से मुलाकात के बाद इस्तीफे की चेतावनी देने वाले ओम प्रकाश राजभर के तेवर बदले
राजभर यहीं नहीं रुके. उन्होंने सरकार पर हमले जारी रखते हुए भाजपा पर गठबंधन धर्म नहीं निभाने का आरोप लगाया. ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'हां हम सरकार और राजग में साझीदार हैं, लेकिन भाजपा गठबंधन धर्म नहीं निभा रही है. मैंने अपनी बातें रखी थीं, लेकिन ये लोग 325 सीट के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं.'
Yes we are part of the Govt and of NDA but BJP is not following coalition dharma, I have been expressing my concerns, lekin ye log 325 seats ke nashe mein pagal ho kar ghoom rahe hain: OP Rajbhar,Suheldev Bharatiya Samaj Party Chief and UP Minister pic.twitter.com/ULkDtifo3z
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2018
वहीं दूसरी ओर भाजपा ने सार्वजनिक तौर पर अपनी बात कहने के लिए सुभासपा अध्यक्ष की आलोचना की है. उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'मि. राजभर हमारे नेता और सरकार में सहयोगी हैं, अगर उनके कुछ मुद्दे हैं तो उन्हें इसे जनता के बजाए कैबिनेट के सामने रखना चाहिए. आप सरकार के साथ रहकर उसकी आलोचना नहीं कर सकते, दोनों तरीकों से काम नहीं कर सकते.'
Mr.Rajbhar is our minister and our ally, if he has some issues he should put them in front of the cabinet and not in public. You can't be a part of Govt and criticize it too like this, doesn't work both ways: Siddharth Nath Singh,UP Minister pic.twitter.com/qxYPHQx44d
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2018
इसके आगे उन्होंने कहा पहले उत्तर प्रदेश की खराब छवि अखबार की सुर्खियां बनती थीं, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है.
Earlier only headlines from UP used to be gundaraj, power cuts, cheating in exams, failing health services. After 1 year in power we have cracked down on crime and on cheating, now health and power services have improved. State is on path of growth:Sidharth Nath Singh,UP Minister pic.twitter.com/4qhxRuFIUh
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2018
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'कुछ समय पहले तक उत्तर प्रदेश से गुंडाराज, बिजली की कमी, परीक्षा में नकल, बेकार स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी खबरें आती थी. एक साल सत्ता में रहने के बाद हमने अपराध और नकल पर नकेल कसी, अब स्वास्थ्य और बिजली सेवाएं पहले से कहीं बेहतर है. राज्य विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है.'