उन्नाव गैंगरेप केस: CBI ने 8 घंटे में कुलदीप सेंगर से किए ये 20 तीखे सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand390670

उन्नाव गैंगरेप केस: CBI ने 8 घंटे में कुलदीप सेंगर से किए ये 20 तीखे सवाल

ज़ी मीडिया के पास सवालों की वो लिस्ट है, जो पिछले 8 घंटों में CBI ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछे गए हैं. 

CBI ने शुक्रवार तड़के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/ लखनऊ: उन्नाव गैंगरेप केस में CBI ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ की. सीबीआई की यह पूछताछ तकरीबन 8 घंटे तक चली. सेंगर से पूछताछ के दौरान यह जानने की कोशिश की आखिरकार वो उस वक्त कहां थे, जिस वक्त यह घटना हुई. जानकारी के मुताबिक विधायक से पूछताछ के दौरान सीबीआई ने 20 तीखे सवाल पूछे हैं. हम आपको उन सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सीबीआई ने विधायक से पूछे हैं...?

  1. सीबीआई ने इस मामले में 3 अलग-अलग केस दर्ज किए
  2. सेंगर पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप
  3. यूपी सरकार ने इस केस को सीबीआई को सौंपा था

इन सवालों से हुआ विधायक का सामना

सवाल 1: घटना के मामले में जानकारी दो ?

सवाल 2: घटना के समय कहां थे ?

सवाल 3: वायरल ऑडियो के बारे में क्या कहना है ?

सवाल 4: घटना के समय भाई अतुल और महेश कहां थे ? 

सवाल 5: पीड़िता और उसके परिवार को कैसे और कब से जानते हो ?

सवाल 6: क्या मामले को लेकर थाने में फोन लगाकर दबाव बनाया था ?

सवाल 7: अस्पताल में स्टेटमेंट पर जबरदस्ती अंगूठा लगाने की घटना क्या आपके कहने पर हुई ?

सवाल 8: क्या पीड़िता कभी भी आपके घर आई है ?  

सवाल 9: पीड़िता की पहली FIR की जानकारी कब और कैसे मिली थी ? 

सवाल 10: क्या शशि सिंह आपके घर आती-जाती रहती है ? 

सवाल 11: गांव में मारपीट की घटना कब हुई, और कौन-कौन लोग शामिल थे ? 

सवाल 12: मामले में आपने राजनीतिक साजिश की बात कही, तो वो नेता कौन है ?

सवाल 13: गांव में आपकी दुश्मनी और किस-किस से है ?

सवाल 14: मारपीट और गैंगरेप की घटना के बयान और उस समय का घटनाक्रम बताइए ?

सवाल 15: अतुल सिंह ने जब मारपीट की थी, उसके बाद क्या जान बूझकर पीड़ित परिवार के खिलाफ मुकदमा लिखवाया ?

सवाल 16: पीड़िता के पिता के साथ मारपीट आपके या अतुल के कहने पर हुई ? 

सवाल 17: पीड़िता के पिता की मौत की खबर मिलने के बाद आपने क्या किया?

सवाल 18: पिता की मौत मामले में क्या आपने गुमराह करने की कोशिश की ?

सवाल 19: जब मामला राज्य सरकार के पास था, तो खुद गिरफ्तारी देने क्यों गए थे ?

सवाल 20: क्या इस मामले में आपने पुलिस को गुमराह या सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है ?

Trending news