UP IAS Trasnfer List: योगी सरकार में सीनियर लेवल पर अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, एम देवराज को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की कमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2380318

UP IAS Trasnfer List: योगी सरकार में सीनियर लेवल पर अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, एम देवराज को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की कमान

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी सरकार ने फिर से अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस बार होने वाले तबादलों में स्टेट जीएसटी, कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ साथ महिला कल्याण ... पढ़िए पूरी खबर ... 

UP IAS Transfer List

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी सरकार ने फिर से अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस बार होने वाले तबादलों में एम देवराज को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग का एसीएस बनाया गया है. देवराज को नियुक्ति के साथ स्टेट जीएसटी और तकनीकी शिक्षा का भी चार्ज दिया गया है. मोनिका गर्ग को कृषि उत्पादन आयुक्त का पद दिया गया है. चीफ सेक्रेटरी के बाद ये दूसरा महत्वपूर्ण पद होता है. बीना कुमारी मीना को महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार विभाग से हटाकर आयुष विभाग का चार्ज दिया गया है. हालांकि बीना के पास आबकारी और गन्ना बना रहेगा. लीना जौहरी की एसीएस महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग बनाया गया है. रविन्द्र को कृषि विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. रविन्द्र नायक को सचिवालय प्रशासन के साथ पशुधन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

सबसे ताकतवर बने एम देवराज
यूपी सरकार द्वारा किए गए तबादलों में सबसे अधिक ताकत एम देवराज को मिली है. इन्हें नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के एसीएस के साथ साथ स्टेट जीएसटी और तकनीकी शिक्षा का भी चार्ज मिला है. हालांकि मोनिका गर्ग से कृषि उत्पादन आयुक्त का पद वापस ले लिया गया है. आपको बता दें कि राज्य के मुख्य सचिव के बाद दूसरा सबसे शक्तिशाली कृषि उत्पादन आयुक्त का पद है. 

लीना जौहरी बनी एसीएस महिला कल्याण
नए तबादलों के बाद लीना जौहरी को एसीएस महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग बनाया गया है. यह पद उनसे पहले बीना कुमारी मीना के पास था. बीना कुमारी से एसीएस महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार का पदभार लेते हुए बस आबकारी और गन्ना विभाग ही रहने दिया गया है. 

कृषि विभाग का प्रमुख सचिव
वहीं कृषि विभाग के नए प्रमुख सचिव के रूप में रविन्द्र नायक को चुना गया है. इस पद के साथ साथ रविंद्र नायक को सचिवालय प्रशासन के साथ पशुधन का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है. 

यह भी पढ़ें - खराब परफॉरमेंस वाले पुलिस अफसरों को सीएम योगी ने दी चेतावनी,नहीं सुधरे तो गिरेगी गाज

यह भी पढ़ें - अफसर भी गोद लेंगे स्कूल, MP-MLA के बाद नौकरशाहों के लिए योगी सरकार का नया फरमान

Trending news