UP Heatwave Alert: आगरा-मथुरा में 44 डिग्री का टॉर्चर, मौसम विभाग की चेतावनी- अगले 3 दिन बिगड़ेंगे हालात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2249907

UP Heatwave Alert: आगरा-मथुरा में 44 डिग्री का टॉर्चर, मौसम विभाग की चेतावनी- अगले 3 दिन बिगड़ेंगे हालात

Uttar Pradesh Weather Updates: प्रदेश में कुछ दिनों की हल्की राहत के बाद अब फिर से मौसम बदलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज यानी 16 मई, गुरुवार को लू चलने का अलर्ट जारी किया है.

UP Weather

Weather of UP, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जहां कुछ दिनों तक मौसम कूल कूल हो गया था वहीं अब एक बार फिर गर्मी पूरे प्रदेश को अपने आगोश में लेने के लिए तैयार है. एक बार फिर सूरज अपने तेवर दिखाने के लिए तैयार है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर गौर करते हुए अगले तीन दिन यानी 17 से लेकर 19 मई के बीच के समय में प्रदेश की कई जगहों पर लू चलने का अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिन के तापमान की बात करें तो इसमें वृद्धि भी हो सकती है. 

 जनजीवन को थोड़ी राहत मिल सकती
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार इस लू व तपन से 21 मई से पूर्वी यूपी के जनजीवन को थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं, 17 मई की बात करें तो इस दिन हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है और फिर आगे यही 21 मई से पूर्वी यूपी में बारिश व गरज चमक के साथ बौछारों का कारण बन सकता है. गुरुवार की बात करें तो लखनऊ में आसमान आज साफ रह सकता है. लखनऊ में आज न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. 

और पढ़ें- Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा पर राजभंग समेत 6 अद्भुत संयोग, धन वर्षा के लिए करें ये तीन उपाय

कुछ जगहों के अधिकतम तापमान
बुधवार की बात करें तो प्रदेश में अधिकांश जगहों पर दिन के समय पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. प्रदेश में सर्वाधिक गर्म जगह मथुरा रहा.
मथुरा में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. 
कानपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कन्नौज में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आगरा में अधिकतम तापमान  44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
फिरोजाबाद में अधिकतम तापमान  44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यूपी के इन जिलों में लू का प्रकोप 
आईएमडी के मुताबिक जिन जगहों पर लू लोगों को परेशान करें वो जगह और तारीख इस प्रकार है. 
आगरा में 17 से 19 मई, अलीगढ़ में 18 मई को लू चलने की संभावना है.
अयोध्या में 18 और 19 मई, आजमगढ़ में 18 और 19 मई को लू चलने की संभावना है.
बागपत में 18 मई, बलिया में 18 और 19 मई को लू चलने की संभावना है.
बांदा में 17 से 19 मई, बाराबंकी में 18 और 19 मई को लू चलने की संभावना है.
भदौही में 18 और 19 मई, चित्रकूट में 17 से 19 मई को लू चलने की संभावना है.
इटावा में 17 से 19 मई, गाजियाबाद में 18 मई को लू चलने की संभावना है.
गाजीपुर में 18 और 19 मई, गोरखपुर में 18 और 19 मई को लू चलने की संभावना है.
हमीरपुर में 17 से 19 मई, झांसी में 17 से 19 मई को लू चलने की संभावना है. 
कानपुर में 18 और 19 मई, नोएडा में 18 मई को लू चलने की संभावना है.
प्रयागराज में 17 से 19 मई और वाराणसी में 18 और 19 मई को लू चलने की संभावना है.

Trending news