UP Weather Today: यूपी में तेज झोंकेदार हवा के साथ मौसम होगा सुहाना, मथुरा, मेरठ व नोएडा समेत इन 11 जिलों में बारिश की संभावना
Advertisement

UP Weather Today: यूपी में तेज झोंकेदार हवा के साथ मौसम होगा सुहाना, मथुरा, मेरठ व नोएडा समेत इन 11 जिलों में बारिश की संभावना

Uttar Pradesh Weather Updates: यूपी में गुरुवार यानी आज के दिन कई जिले में बारिश होने के आसार जताए गए हैं. अगले दो-तीन दिनों में करीब पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है. संभावाना है कि कई जगहों पर बादल भी गरजें और बिजली भी गिरें. आइए जाने मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

up weather today

Weather of UP / लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फिर मौसम का मिजाज बदला है और अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक यूपी में बारिश पड़ सकती है. इसके साथ ही बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से तेज हवा के झोंके चलने की भी संभावना है. दूसरी ओर मौसम विभाग की माने तो आज यानी 28 मार्च को मथुरा, अलीगढ़ व मेरठ समेत 11 जिलों में बारिश पड़ सकती है. इसके लिए पहले ही अलर्ट जारी किया गया है. इस तरह मार्च के अंतिम दिनों में मौसम पूरी तरह सुहाना बने रहने की उम्मीद है.

और पढ़ें- Shani Pradosh Vrat 2024: साल का पहला शनि प्रदोष व्रत के लिए जानें योग और महत्व, शिव पूजन के लिए ये है शुभ मुहूर्त 

पश्चिमी यूपी में मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी यूपी में 28 मार्च को कहीं-कही पर बारिश पड़ने की संभावना है. गरज चमक के साथ बौछारें भी हो सकती हैं. इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं. गुरुवार के दिन जिन जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है वो हैं- 
मथुरा, अलीगढ़
गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर
सहारनपुर और शामली
मुजफ्फरनगर, बागपत
मेरठ, गाजियाबाद
हापुड़ और आसपास के जिले

30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से हवा 
वहीं 29 मार्च यानी शुक्रवार की बात करें तो पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कई हिस्से में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक देखी जा सकती है. पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बादल के गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है. इस एरिया में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से हवा चल सकती है. 30 मार्च को भी पश्चिमी यूपी के साथ बी पूर्वी यूपी में बारिश और गरज चमक कहीं-कहीं पर होने की उम्मीद है. इस दौरान दोनों हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से हवा चलने के आसार हैं.

Trending news