Bhojpuri Song 2024: शिल्पी राज के गाने पर लवली काजल ने गिराईं बिजलियां, रिलीज हुआ नया गाना 'सेनुरा के डाली'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2097629

Bhojpuri Song 2024: शिल्पी राज के गाने पर लवली काजल ने गिराईं बिजलियां, रिलीज हुआ नया गाना 'सेनुरा के डाली'

Bhojpuri Song 2024:  एक्टर सिंगर सर्वेश सिंह और एक्ट्रेस लवली काजल का नया भोजपुरी सॉन्ग  'सेनुरा के डाली' रिलीज हो चुका है. इसके वीडियो में दोनों की मजेदार केमेस्ट्री और डांस मूमेंट देखने को मिल रहे हैं. गाने को शिल्पी राज ने आवाज दी है.

Bhojpuri Song 2024: शिल्पी राज के गाने पर लवली काजल ने गिराईं  बिजलियां, रिलीज हुआ नया गाना 'सेनुरा के डाली'

Bhojpuri Song 2024: भोजपुरी गानों को खूब देखा और सुना जाता है. यूट्यूब पर ये रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर देते हैं. फेमस सिंगर एक्टर सर्वेश सिंह और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज की मधुर आवाज में गाया हुआ बहुत ही प्यारा भोजपुरी लोकगीत 'सेनुरा के डाली' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसके वीडियो में एक्टर सिंगर सर्वेश सिंह और एक्ट्रेस लवली काजल की मजेदार केमिस्ट्री और डांस मूमेंट देखने को मिल रहे हैं. गाने को ट्रेंडिंग सॉन्ग शिल्पी राज ने गाया है. 

वीडियो में सर्वेश सिंह पीले कलर की टीशर्ट और ब्लैक जीन्स पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं छीटदार चोली, लाल घघरा और हरे कलर की ओढ़नी बदन में लपेटे हुए अपने अदा और नजाकत से लवली काजल  बिजलियां गिरा रही हैं और सबका मन मोह रही हैं. 

इस गाने में दिखाया गया है कि लवली काजल की शादी घरवालों की मर्जी से फिक्स हो जाती है और फिर शादी का कार्ड लेकर अपने प्रेमी सर्वेश सिंह के पास पहुंचती हैं. अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर सर्वेश प्रेमिका लवली से रोमांटिक मिजाज में कहते हैं कि... 'जहिया आई तोहर बारात हो, तहिया हमहू ले आईब बारात हो, शादी तोहरे से करब करेजा, भले माँगी ना पवली हाथ हो, कsला तैयारी ए जानू हाली हाली हो...'

लवली काजल अपने मन की उलझन की बात बताते हुए कहती है कि... 'एक ही रे फुलवा के दु दु गो बाड़ा जा माली नु हो, ए जानू देखsतानी मंगिया में पहिले के सेनुर हमरा डाली नु हो...'

इसके अलावा खेसारी लाल यादव का धमाकेदार भोजपुरी गाना 'निम्बू खरबूजा भईल 2' यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है. गाने का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गाना रिलीज होने के 1 महीने के भीतर ही 100 मिलियन के क्लब में शामिल हो ग

 

Trending news