Pawan Singh New Song: पवन सिंह के साथ नम्रता मल्ला ने अदाओं से किया फैंस को मदहोश, नया गाना हथियार रिलीज होते ही मचा रहा धमाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1983795

Pawan Singh New Song: पवन सिंह के साथ नम्रता मल्ला ने अदाओं से किया फैंस को मदहोश, नया गाना हथियार रिलीज होते ही मचा रहा धमाल

Pawan Singh New Song Released:  पवन सिंह (Pawan Singh)  और  नम्रता मल्ला (Namrita Malla) का नया भोजपुरी गाना  हथियार (Hathiyar) रिलीज किया गया है. जिसका जादू भोजुरी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां देखें वीडियो सॉन्ग. 

 Pawan Singh New Song: पवन सिंह के साथ नम्रता मल्ला ने अदाओं से किया फैंस को मदहोश, नया गाना हथियार रिलीज होते ही मचा रहा धमाल

Pawan Singh New Song Released: सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पवन सिंह की फैन फॉलोइंग भोजपुरी इंडस्ट्री ही नहीं बाहर भी देखने को मिलती है. वहीं नम्रता मल्ला (Namrita Malla) आए दिन अपनी अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज फैंस को मदहोश कर देता है. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. दर्शकों को उनके वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. जब ये दोनों स्टार एक साथ डांस करेंगे तो कितना तहलका मचाएंगे. दोनों का एक वीडियो सॉन्ग रिलीज किया गया है. जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.

वेव म्यूजिक से पावर स्टार पवन सिंह और नम्रता मल्ला का नया गाना हथियार (Hathiyar) रिलीज किया गया है. 29 नवंबर को गाना रिलीज हुआ है. जिसे महज कुछ ही समय में 5 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए है. पॉवर स्टार के गाने को हर घंटे 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल रहे हैं. इस गाने में नम्रता मल्ला और पवन सिंह की अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों का रोमांस हो या फिर जुगलबंदी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

नीचे देखें वीडियो सॉन्ग

हथियार एक आइटम सॉन्ग है, जिसमें आप देख सकते हैं कि, नम्रता किस तरह से पावर स्टार पवन सिंह को अट्रेक्ट करने की कोशिश कर रही हैं. उनकी अदाएं देख पवन सिंह भी खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इस भोजपुरी गाने हथियार में पवन सिंह का एक अलग ही अवतार और डांस देखने को मिल रहा है. जिसने यूजर्स को खुश कर दिया है. गाने की वीडियो में आप देख सकते हैं कि, पवन सिंह के हाथ में बहुत बड़ी बंदूक है. तो वहीं नम्रता मल्ला लहंगा और चोली से आग लगा रही हैं. पवन सिंह के इस नए गाने के जैसे बोल हैं वैसे ही इसकी वीडियो भी है। जो कि, यूजर्स को अलग ही मजा दे रही है.

हथियार भोजपुरी गाने को Wave Music यूटयूब चैनल से कुछ घंटे पहले ही अपलोड किया गया है, लेकिन इस पर अब तक लाखों व्यूज और हजारों कमेंट आ चुके हैं. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये यूजर्स को कितना ज्यादा पसंद आ रहा है. 

Trending news