Noida News: नोएडा में तेज धमाके से मचा हडकंप, प्रेशर पाइप फटने से दो की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1837822

Noida News: नोएडा में तेज धमाके से मचा हडकंप, प्रेशर पाइप फटने से दो की मौत

Noida Pressure Pipe Blast:  उत्तर प्रदेश के नोएडा में दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरी में प्रेशर पाइप फटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फैक्टरी में तेज आवाज में हुए हादसे से आस पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Blast in Noida

बलराम पांडेय/ नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरी में प्रेशर पाइप फटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. फैक्टरी में तेज आवाज में हुए हादसे से आस पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल श्रमिकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. 

यहां की है घटना...
यूपी के नोएडा जिले के फेज-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर 81 स्थित स्पेयर्स पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरी में प्रेशर पाइप फटने से बड़ा हादसा हो गया. तेज आवाज में हुए ब्लास्ट से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्पेयर्स पार्ट्स फैक्ट्री में हुए धमाके में दो श्रमिकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल राजवीर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां श्रमिक की हालत नाजुक बनी हुई है. 

पुलिस ने दी जानकारी 
एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने फैक्ट्री में हुए धमाके के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम चार बजे के करीब स्पेयर्स पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरी में प्रेशर पाइप फटने से तीन कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उपचार के दौरान एटा निवासी मनोज कुमार और धूम मानिकपुर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ईश्वर दत्त शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं घायल  का का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

जांच में जुटी पुलिस 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंपनी प्रबंधन की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। तीनों कामगार रोजाना की तरह काम पर गए थे और पांच बजे वहां से बाहर निकलने वाले थे तभी धमाका हो गया. आसपास की कंपनियों में भी इस दौरान भगदड़ मच गई. शिकायत मिलने पर जांच कर फैक्टरी प्रबंधन पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. अधिकारियों  ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा पुलिस टीम घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस घटना में फैक्ट्री मालिकों, प्रबंधकों तथा कर्मचारियों की कितनी गलती है अथवा यह मात्र एक दुर्घटना है. अधिकारियों का यह भी कहना है कि किसी भी प्रकार की गडबड़ी पाये जाने पर पुलिस सख्त कार्यवाई करेगी. 

Watch: शेरो शायरी से चंद्रयान-3 का बखान, शायरों ने मिशन मून को लेकर जगाया देशभक्ति का जोश

Trending news