उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां दिन निकलते ही सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक शिव भक्त डम्पर में डीजे के साथ कावड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे.
Trending Photos
अंकित मित्तल/मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां दिन निकलते ही सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक शिव भक्त डम्पर में डीजे के साथ कावड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे. तभी थाना मंसूरपुर क्षेत्र के NH 58 नावला कट के पास पीछे से तेज रफ़्तार ट्राली ने कावड़ियों के डम्पर में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में डीजे वाले तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कुछ शिव भक्त घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान मोदीनगर निवासी अजय, रोहित और अनमोल के रूप में की है. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे में घायल शिव भक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
मथुरा आगरा हाईवे पर हुए हादसे में तीन की मौत
गोवर्धन गुरु पूर्णिमा के मौके पर गिर्राज महाराज के परिक्रमा कर लौट रहे ट्रैक्टर ट्रॉली सवार लोग थाना फरह क्षेत्र में पहुँचे ही थे कि तेजरफ्तार कार से भिड़ंत हो गयी. हादसा इतना गंभीर था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. भीषण हादसे के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने और मौजूदा भीड़ ने मिलकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्राली में बैठे करीब दो दर्जन से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
UP News: बाबरी मस्जिद के फैसले से तिलमिला गए थे सद्दाम और रिजवान, भारत को बनाना चाहते थे इस्लामी देश
Prayagraj Sangam Snan: गुरु पूर्णिमा पर संगम पर स्नान,लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी