यूपी के रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में कुछ मनचलों ने गांव से अपने मित्र के साथ जा रही युवतियों से सरेराह छेड़छाड़ कर मर्यादा की सारी हदें ही पार कर डालीं. यही नहीं इन बेखौफ मनचलों ने युवतियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो भी बना कर वायरल कर दिया.
Trending Photos
रामपुर: यूपी के रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में कुछ मनचलों ने गांव से अपने मित्र के साथ जा रही युवतियों से सरेराह छेड़छाड़ कर मर्यादा की सारी हदें ही पार कर डालीं. यही नहीं इन बेखौफ मनचलों ने युवतियों के साथ छेड़छाड़ का वीडियो भी बना कर वायरल कर दिया.
इस वीडियो में बेखौफ मनचले सरेराह लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
UP horror: Women molested in broad daylight, perpetrators put shocking video online
Read @ANI_news story -> https://t.co/TXKlaQAHom pic.twitter.com/jlYm19xCKj
— ANI Digital (@ani_digital) May 28, 2017
यह मामला रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र का हैं, यहां कुछ मनचलों ने गांव से अपने दोस्त के साथ जा रही युवतियों के साथ छेड़छाड़ की.
वीडियो के आधार पर मनचलों की पहचान कर पुलिस ने 14 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
UP: Two arrested in Rampur's Tanda for molesting a mother and a daughter. pic.twitter.com/lohhoRKdbN
— ANI UP (@ANINewsUP) May 28, 2017
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.