उत्तराखंड में फिर लौटा मानसून, इन इलाकों में हुई झमाझम बारिश
Advertisement

उत्तराखंड में फिर लौटा मानसून, इन इलाकों में हुई झमाझम बारिश

नैनीताल में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

काली जैसे क्षेत्रों में भी भारी बारिश जारी है         (फाइल फोटो)

देहरादून:  पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में मानसून पिछले सप्ताह थोड़ा कमजोर पड़ने के बाद सोमवार को फिर से सक्रिय हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह से बारिश शुरू हो गई और अन्य स्थानों पर आसमान में बादल छाए होने की सूचना मिली है. राज्य में गुरुवार तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

पिथौरागढ़ जिले के धारचुला और मुनस्यारी में भारी बारिश हुई और गोठी के पास एक पहाड़ी से तनकपुर में तवाघाट राजमार्ग पर गिरे मलबे से कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया.

काली जैसे क्षेत्रों में भी भारी बारिश जारी है, जिससे करीबी इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. भारी बारिश के कारण सिग्नल, गरखा, ओगला, तलाबगढ़ और जोलजीवी क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते चार धाम यात्रा में भी कुछ स्थानों पर व्यवधान आया. बागेश्वर, चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, चम्पावत, पौड़ी, अल्मोड़ा और नैनीताल में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Trending news