Amroha Nikay Chunav Result 2023: अमरोहा नगर पालिका चुनाव के नतीजे जारी, जानें किस सीट पर कौन जीता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1690663

Amroha Nikay Chunav Result 2023: अमरोहा नगर पालिका चुनाव के नतीजे जारी, जानें किस सीट पर कौन जीता

Amroha Nagar Palika Chunav Result 2023: अमरोहा जिले में जोया नगर पंचायत से हाजी जुबेर अहमद (Haji Zubair Ahmed) जीते. वहीं, सादात नगर पंचायत से सुबीना जैदी (Subina Zaidi) विजयी रहीं.

 

 

Amroha Nagar Nikay Chunav Photo

Amroha Nagar Palika Chunav Result 2023: अमरोहा में नगर पालिका चुनाव के नतीजे आ गए हैं.

नगर पालिका परिषद अमरोहा की चेयरमैन बनी शशि जैन, बसपा प्रत्याशी को 1622 वोटों से हराकर रचा इतिहास. अमरोहा के धनोरा नगर पालिका परिषद से बसपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल जीते

बछरायूं नगर पालिका से सपा प्रत्याशी  राहत हसन ने 191 वोटों से जीत दर्ज़ की, वो दूसरी बार जीतकर बछरायूं नगरपालिका के अध्यक्ष बनें..
शशि जैन को कुल मिले 44 हजार 102 
बीएसपी फरहा खान को 42 हजार 480

यहां जोया नगर पंचायत से आप प्रत्याशी हाजी जुबेर अहमद (Haji Zubair Ahmed) ने 1307 वोटों से जीत दर्ज की. नौगांवा सादात नगर पंचायत से आरएलडी की सुबीना जैदी (Subina Zaidi) 313 वोटों से जीत हासिल करने में कामयाब रहीं. उझारी नगर पंचायत से सपा उम्मीदवार हुमैरा अख्तर (Humaira Akhra) के 925 मतों से जीते. वहीं, सैद नगली नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी अनुकृति चौधरी (Anukriti Chaudhary) ने 4825 मतों से जीत हासिल की आपको बता दें कि अमरोहा जिले में कुल नौ नगर निकाय हैं. जिनमे 5 नगर पालिका और चार नगर पंचायत हैं.

जानकारी के मुताबिक यहां पिछले पांच साल में 1लाख 2 हजार 272 मतदाता बढ़ गए हैं. ये मतदाता पहली बार नगर निकाय चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. निकायों के 464 बूथों पर कुल 4 लाख 38 हजार से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. वर्ष 2022 में जिले की सभी निकायों में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 36 हजार 366 से बढ़कर 4 लाख 38 हजार 667 हो गई है. इसमें से 2 लाख 28 हजार 316 पुरुष और 2 लाख 10 हजार 351 महिला मतदाता हैं. जिले की निकायों में इस बार वार्ड बढ़कर 196 और बूथ बढ़कर 464 हो गए हैं.

अमरोहा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में वर्ष 2012 में अमरोहा नगर पालिका से सपा के डॉक्टर अफसर परवेज ने बीजेपी की प्रत्याशी चारू शर्मा को पराजित किया था. वर्ष 2017 में आजादी के बाद पहली बार बीजेपी प्रत्याशी शशि जैन ने सपा प्रत्याशी डाक्टर अफसर परवेज को हराकर अपनी जीत दर्ज कराई थी. इस वर्ष 2023 के चुनाव में बीजेपी की निवर्तमान चेयरमैन शशी जैन को बीजेपी ने फिर से प्रत्याशी बनाया है. इनका मुकाबला सीधे-सीधे बीएसपी प्रत्याशी श्रीमती खान और सपा प्रत्याशी से होने जा रहा है. इस बार के समीकरणों के मुताबिक बीजेपी की ओर से प्रत्याशी बनाई गई निवर्तमान चेयरमैन शशी जैन इस बार भी जीत दर्ज करा सकती हैं.

Hardoi Nagar Palika Chunav Result 2023: हरदोई में नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, जानें यहां से कौन आगे

जनपद में इस साल पहली बार सैदनगली नगर पंचायत के लिए चुनाव होगा. सैदनगली नगर पंचायत का गठन वर्ष 2022 में ही हुआ है. नगर पंचायत में करीब राजस्व विभाग के ग्यारह गांवों को शामिल किया गया है. अमरोहा नगर पालिका परिषद का इस साल सीमा विस्तार हुआ है. पंचायतीराज विभाग की 21 ग्राम पंचायतों के 45 गांवों को शामिल किया गया है. इसके बाद नगर पालिका में छह वार्ड बढ़ने के साथ वार्डों की संख्या 40 हो गई है. इससे पहले नगर पालिका में 34 वार्ड होते थे.

Basti Nagar Palika Chunav Result 2023 : बस्‍ती नगर पालिका में किसका कब्‍जा, मतगणना शुरू, देखें शुरुआती रुझानों में कौन आगे?

अमरोहा नगर पालिका में कुल 40 वार्ड 200 बूथ और 197369 कुल मतदाता हैं. नगर पालिका परिषद गजरौला में कुल वार्ड 25, कुल बूथ 53 और कुल मतदाता 49402 हैं. नगर पालिका परिषद हसनपुर में 25 वार्ड 52 बूथ और 58005 वोटर हैं. नगर पालिका परिषद बछरायूं में 25 वार्ड, 29 बूथ और कुल मतदाता 26194 हैं. नगर पालिका परिषद धनौरा में 25 वार्ड 33 बूथ और 27887 मतदाता हैं. वहीं, नगर पंचायत जोया में 12 वार्ड 20 बूथ और 16307 मतदाता हैं. नगर पंचायत उझारी में 14 वार्ड 23 बूथ और 18712 वोटर हैं. इसके साथ ही नगर पंचायत नौगांवा सादात में 16 वार्ड 32 बूथ औप 27759 मतदाता हैं. नगर पंचायत सैदनगली में 14 वार्ड 22 बूथ और 17031 मतदाता हैं.

निकाय चुनाव के दौरान एएसपी ने प्रत्याशी को दी भद्दी-भद्दी गालियां, वीडियो वायरल, Watch

 

Trending news