ओपी राजभर को छड़ी और अपना दल को कप-प्लेट, जानें किस दल के खाते में आया कौन सा चुनाव चिन्ह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1652646

ओपी राजभर को छड़ी और अपना दल को कप-प्लेट, जानें किस दल के खाते में आया कौन सा चुनाव चिन्ह

UP Nikay Chunav 2023 :  उत्‍तर प्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को लेकर 13 और राजनीतिक दलों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को चुनाव संबंधी दिशा निर्देश भी जारी किए. 

ओपी राजभर को छड़ी और अपना दल को कप-प्लेट, जानें किस दल के खाते में आया कौन सा चुनाव चिन्ह

UP Nikay Chunav 2023 : उत्‍तर प्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. अब चुनाव आयोग ने नगर निकाय चुनाव को लेकर 13 और राजनीतिक दलों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी दिशा निर्देश को सभी जिलों के अधिकारियों को भेज दिया है. 

133 राजनीतिक दल आयोग में रजिस्‍टर्ड 
राज्‍य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, आयोग में 133 राजनीतिक दल रजिस्‍टर्ड हैं. इनमें 16 दलों को मान्‍यता मिली है, 3 अमान्‍यता प्राप्‍त पंजीकृत दल व 114 तात्‍कालिक या अनंतिम रूप से सामयिक पंजीकृत दल हैं. 

13 दलों ने आयोग के समक्ष आवेदन किया था 
वहीं, जिन 13 राजनीतिक दलों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं, वे दल आयोग में अमान्‍यता प्राप्‍त एवं तात्‍कालिक या अनंतिम रूप से सामयिक दल के रूप में पंजीकृत हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, सामयिक दलों ने निर्वाचन आयोग के समक्ष चुनाव चिह्न को लेकर आवेदन किए थे. इसमें से 13 दलों को उनके चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं. 

ओमप्रकाश की सुभासपा को छड़ी चुनाव चिह्न मिला 
राज्‍य चुनाव आयोग के मुताबिक, अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) को कप-प्लेट, ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को छड़ी, विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को आरी, पीस पार्टी को कांच का गिलास, भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्र शेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को केतली और भारतीय राष्ट्रीय मोर्चा को बेंच चुनाव चिह्न दिया गया है. 

गदर पार्टी को लंच बाक्‍स चुनाव निशान मिला 
वहीं, गदर पार्टी को लंच बाक्स, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) को अलमारी, लोग पार्टी को बाक्स, भागीदारी पार्टी (पी) को फुटबाल, भारतीय समाजवादी पार्टी (लोकतांत्रिक) को सीटी, अपनी जनतांत्रिक पार्टी को कैमरा और पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी को हेलीकॉप्टर चुनाव चिह्न दिया गया है. 

WATCH: 22 अप्रैल को देव गुरु बृहस्पति कर रहे राशि परिवर्तन, ये उपाय करने से चमकेगी मेष राशि वालों की किस्मत

Trending news