Farrukhabad Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में वोट डालने पहुंची महिला की मौत, फर्रुखाबाद में अधिकारियों में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1690105

Farrukhabad Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में वोट डालने पहुंची महिला की मौत, फर्रुखाबाद में अधिकारियों में मचा हड़कंप

Farrukhabad Nagar Nikay Chunav: यूपी के फर्रुखाबाद में निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) में वोट डालने गई महिला को मौत हो गई. वहीं, सोनभद्र में पुलिस सपा नेता को उठा लिया. 

मृतक महिला का फोटो

अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav 2023) के बीच उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad Nikay Chunav) में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला को वोट डालते समय अटैक पड़ गया. अटैक पढ़ते ही आनन-फानन में परिजन महिला को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के पोलिंग बूथ पर हड़कंप मच गया. वहीं, महिला की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सोनभद्र जिले में पुलिस ने सपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि और पूर्व जिला उपाध्यक्ष को उठा लिया. इससे सपा कार्यकर्ताओं में रोष दिखाई दिया. हालांकि, पुलिस ने एक घंटे थाने में बिठाने के बाद सपा नेता को जाने दिया.

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक महिला की मौत का यह मामला कायमगंज कोतवाली क्षेत्र का है. यहां नगर पालिका परिषद कायमगंज के बूथ संख्या 33 पर बुजुर्ग महिला वोट डालने गई थी. इस दौरान महिला को अचानक अटैक पड़ गया. इसके बाद महिला को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने 75 वर्षीय वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है.

Basti: पुलिस को मिली नोटों की गड्डियों से भरी गाड़ी, बस्ती में निकाय चुनाव अधिकारियों ने पकड़ी रकम

सोनभद्र में पुलिस ने सपा नेता को उठाया
यूपी के सोनभद्र में सपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि और पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह यादव को पुलिस द्वारा उठाने का मामला गरमाया है. पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश सिंह यादव को एक घंटे थाने में बिठाने के बाद घर पर रहने की नसीहत देते हुए छोड़ दिया. पुलिस के इस कदम से सपाइयों में आक्रोश देखा जा रहा है. सपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि ने कहा इस तरह निष्पक्ष चुनाव कैसे होगा. सपाइयों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. यह पूरा मामला ओबरा नगर पंचायत का है.

निकाय चुनाव में मतदाताओ के पैरों में गिरकर वोटों की भीख मांगते प्रत्याशी के पति का वीडियो वायरल, Watch

 

Trending news