पीएम मोदी देश के तमाम बड़े उद्योगपतियों की मौजूदगी में 60,146 करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसमें अधिकांश निवेश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किए जाएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गईं हैं. अधिकारियों और शासन स्तर पर लगातार बैठकों का दौर जारी है. प्रधानमंत्री 28 जुलाई को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने लखनऊ तो आएंगे, लेकिन वो यहां रुकेंगे या नहीं, अभी इस पर संशय बना हुआ है. अधिकारी इसको लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) में 28 और 29 जुलाई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान समारोह स्थल पर प्रवेश के लिए प्रशासन छह रंगों के एंट्री पास जारी करेगा. पीएम मोदी देश के तमाम बड़े उद्योगपतियों की मौजूदगी में 60,146 करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
Lucknow: UP CM Yogi Adityanath reviewed preparations for PM Narendra Modi's visit on July 28 & 29, last night. PM will inaugurate projects worth Rs 60,000 crore. pic.twitter.com/eDmq544s4I
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2018
स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सलाह पर प्रवेश कार्ड को अलग-अलग रंगों के साथ जारी कर अतिथियों के अलग-अलग प्रवेश द्वार चिह्न्ति किए गए हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े एसपीजी अफसरों ने बुधवार (25 जुलाई) को जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों की बैठक में सुरक्षा का खाका तैयार किया.
लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक, प्रवेश के लिए लाल, पीले, भूरे, सफेद, आसमानी और गोल्डन कलर के पास तैयार कराए जाएंगे. इसमें आयोजन से जुड़े विभागीय अफसरों व कर्मियों को सफेद, जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मियों को आसमानी, मीडिया के लिए भूरे रंग के पास होंगे. विशिष्ट अतिथियों को गोल्डन कलर का कार्ड जारी कर इनका प्रवेश दो नंबर गेट से कराया जाएगा. इसके अलावा एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल के रूट पर सफाई व बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले अफ सरों को भी अलग रंग के पास जारी होंगे.
जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के समीप स्थित लोहिया अस्पताल और एसजीपीजीआई में प्रधानमंत्री के लिए सेफ हाउस बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर एयरपोर्ट पर मेट्रो के अलावा, फ्लीट के रूट से सटे इलाकों में किसी भी तरह का कोई निर्माण कार्य नहीं होगा. अधिकारियों के मुताबिक, 27 जुलाई (शुक्रवार) को शाम पांच बजे तक सभी विभागों को व्यवस्था दुरुस्त होने प्रमाण पत्र देना होगा. नगर निगम, एलडीए, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों को भी चिह्न्ति कार्यों को पूरा कराने की रिपोर्ट 27 जुलाई दोपहर तक देने के निर्देश दिए गए हैं.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव यूपी में कमल खिलाने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो शनिवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. वो इस दौरान सूबे को 60 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे. पीएम डिजिटल परियोजना के जरिए विकास परियोजनाओं को लांच करेंगे. पीएम मोदी देश के तमाम बड़े उद्योगपतियों की मौजूदगी में 60,146 करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसमें अधिकांश निवेश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किए जाएंगे. माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले प्रदेश सरकार की छवि बदलने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.