Noida filmcity: ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी में 29 को लगेगी लॉटरी, अक्षय कुमार,कंगना और बोनी कपूर भी होड़ में
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1914706

Noida filmcity: ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी में 29 को लगेगी लॉटरी, अक्षय कुमार,कंगना और बोनी कपूर भी होड़ में


Noida filmcity: नोएडा के जेवर में बनने जा रही सबसे बड़ी फिल्म सिटी जिसकी विकास 1 हजार एकड़ जमीन में हो रहा है. जानकारी के अनुसार फिल्म सिटी का ग्लोबल टेंडर 29 अक्टूबर को खोल दिया जाएगा.

Noida filmcity: ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी में 29 को लगेगी लॉटरी, अक्षय कुमार,कंगना और बोनी कपूर भी होड़ में

Noida filmcity: ग्रेटर नोएडा शहर के बगल में बनने वाली फिल्म सिटी का निर्माण बहुत जल्दी शुरू होने वाला है. फिल्म सिटी का ग्लोबल टेंडर 29 अक्टूबर को खुलने जा रहा है. यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को उम्मीद है कि फिल्म सिटी के टेंडर में एक दर्जन से अधिक प्रसिद्ध कंपनियां भाग लेंगी.

फ़िल्म सिटी में अक्षय, कंगना और बोनी कपूर जैसे तमाम हिंदी सिनेमा के बड़े अभिनेता और फिल्म निर्माता प्रोडक्शन हाउस के आवेदन करने जा रहे है. हिंदी सिनेमा के कई अभिनेता और फिल्म निर्माता आभी तक कई बार फ़िल्म सिटी की साइट को भी देख चुके है. वहीं सरकार द्वारा टेंडर जारी होने के पश्चाच नवम्बर तक कंपनियां टेंडर डाल सकती हैं. 

जेवर एयरपोर्ट के बगल में ही भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का प्रथम चरण 230 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाना तय है. यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डा. अरूण वीर सिंह ने चेतना मंच को बताया, कि फिल्म सिटी के टेंडर की टैक्निकल बिड (प्री बिड) 26 अक्टूबर को तथा फाइनल बिड 29 अक्टूबर को खोली जाएगी.

Noida Film City के निर्माण में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर, जाने-माने फिल्मकार व टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार, मैक्स व सोनी जैसी प्रसिद्ध कंपनियां रूचि ले रही हैं. अभी तक 6 से ज्यादा टेंडर भरे जा चुके हैं. यीडा के अधिकारियों को उम्मीद है कि जनवरी 2024 तक देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

यह भी पढे़- Vaishno Devi Temple Dress Code: वैष्णो माता के दर्शन और आरती के समय इन कपड़ों का पहनने मना, जानें अनिवार्य ड्रेस कोड

Trending news