अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छोटी जाति के मंत्रियों की इज्जत नहीं की जाती है.
Trending Photos
बहराइच: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सदियों से पिछड़ों की उपेक्षा हुई, उस उपेक्षा का शिकार आपके सामने हूं. दरअसल वे एक कार्यक्रम में शामिल होने बहराइच पहुंचे थे. अधिकारियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर नहीं देने से वे नाराज थे. गार्ड ऑफ ऑनर नहीं मिलने से नाराज मंत्री ने कहा, 'अगर कोई ब्राह्मण, राजपूत या बनिया होता तो यही अधिकारी दुम हिलाते उनके सामने खड़े होते और सारी व्यवस्था करते. क्योंकि, मेरा सरनेम भर है इसलिए ये सोचते हैं कि जाने दो, ये क्या कर लेगा.'
ओम प्रकाश राजभर बहराइच के महीपुरवा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम से लौटने के बाद वे डाक बंगले पहुंचे. डाक बंगले में उनसे मिलने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. उनके डाक बंगले पहुंचने पर VIP प्रोटोकॉल की भी अनदेखी की गई, जिसकी वजह से वे काफी नाराज थे.
Itna charam pe jaatiwaad hai, agar yahin koi oonchi jaati ka Minister aa jaaye, ye adhikaari dum hilate hue inke piche piche ghumte hain. Kyonki main Bhar hu, pichli jaati ka hu, ye dekhte hain ki jaane dijiye ye kya karega: OP Rajbhar, #UttarPradesh Minister in Bahraich pic.twitter.com/6ZIirKHO6d
— ANI UP (@ANINewsUP) 10 May 2018
हाल ही में उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है. आरक्षण को लेकर उन्होंने BHU का हवाला दिया और कहा कि यूनिवर्सिटी में 1200 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. नियम के मुताबिक इसमें 49.5 फीसदी आरक्षण होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार साजिश के तहत आरक्षण खत्म कर रही है.ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मायावती, योगी आदित्यनाथ से बेहतर सीएम थीं. मायावती की तारीफ करते हुए राजभर ने कहा कि जब वो जिला और मंडलों के दौरे पर निकलती थीं तो सभी अधिकारी भगवान का नाम लेने लगते थे.
ओमप्रकाश राजभर का विवादित बयान, बोले- 'सबसे ज्यादा शराब पीते हैं यादव और राजपूत'
राजभर का बयान बेतुका- श्रीकांत शर्मा
हालांकि, आरक्षण को लेकर राजभर के बयान पर उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सब की पार्टी है. गरीब की पार्टी है, किसान की पार्टी है, नौजवान की पार्टी है. इसी का परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी जो कभी 2 सदस्यों की पार्टी थी और आज प्रचंड बहुमत की सरकार देश में है. यह दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. बीजेपी एक विचार है जिसमें सभी लोग सामूहिक रूप से काम करते हैं.