Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2030734
photoDetails0hindi

New year 2024 Gift : नए साल में राशि अनुसार अपनों को दें ये गिफ्ट, रिश्तों में बढ़ेगी मिठास

कुछ दिनों के बाद नए साल की शुरुआत होने वाली है. नववर्ष पर लोग एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं और नए साल का जश्न मनाते हैं.

मेष

1/12
मेष

इस राशि के लोगों को नए साल पर लाल रंग की मूर्ति और कपड़े गिफ्ट में दे सकते हैं. कहा जाता है, कि लाल रंग मेष राशि वालों के लिए शुभ होता है. इन उपहार को देने से रिश्तों में मजबूती आएगी.

 

वृष

2/12
वृष

इस राशि के लोगों को नववर्ष पर गिफ्ट में नीले रंग के वस्त्र या फूल दे सकते हैं. इन गिफ्ट को देने से कुंडली में शुक्र मजबूत होगा. 

 

मिथुन

3/12
 मिथुन

मिथुन राशि के लोगों को लगेज बैग, हरे रंग का पेन और किताब दे सकते हैं. इससे उसके जीवन में सुख और सौभाग्य का आगमन होगा. 

 

कर्क

4/12
कर्क

इस राशि के लोगों को नए साल पर चांदी का कोई भी गिफ्ट दे सकते हैं. ऐसा करने से मानसिक शांति बनी रहती है. 

 

सिंह

5/12
सिंह

सिंह राशि के लोगों को नववर्ष पर गोल्ड का गिफ्ट दे सकते हैं.  ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है. साथ ही मान-सम्मान बढ़ता है. 

 

कन्या

6/12
कन्या

नए साल पर कन्या राशि के लोगों को भगवान गणेश की प्रतिमा दे सकते हैं.  ऐसा करने से उस व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आ जाएगी. 

 

तुला

7/12
 तुला

इस राशि के लोगों को नववर्ष पर सौंदर्य से संबंधित चीज उपहार में दे सकते हैं. इस गिफ्ट को देने से धन की प्राप्ति होती है, और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी. 

 

वृश्चिक

8/12
वृश्चिक

नववर्ष पर वृश्चिक राशि के लोगों को लाल रंग के फूल उपहार में दे सकते है. इस उपहार को देने से उस व्यक्ति के साहस में वृद्धि होगी. 

धनु

9/12
धनु

इस राशि के लोगों को भगवत गीता या फिर पीले रंग की मिठाई गिफ्ट में दे सकते हैं. इससे जीवन में खुशियों का आगमन होगा. 

 

मकर

10/12
मकर

नए साल पर मकर राशि के लोगों  को नीले रंग की कोई चीज उपहार में दे सकते है. इससे शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होगा, और खुशियों का आगमन होगा. 

कुंभ

11/12
 कुंभ

इस राशि के लोगों  को नीले रंग के वस्त्र उपहार में दे सकते हैं. इस गिफ्ट को देने से उस व्यक्ति के जीवन में खुशियां आएंगी. 

 

मीन

12/12
मीन

नववर्ष पर मीन राशि के लोगों को गोल्ड की कोई चीज गिफ्ट में दे सकते हैं. मीन राशि के लोगों के लिए पीला रंग बेहद शुभ होता है.