Chini Ke Totke: चीनी के सफेद दाने जो किसी को भी बना सकते हैं कुबेर जितना धनी, आजमाएं ये अचूक उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2009639

Chini Ke Totke: चीनी के सफेद दाने जो किसी को भी बना सकते हैं कुबेर जितना धनी, आजमाएं ये अचूक उपाय

Chini Ke Upay: चीनी का इस्तेमाल खानपान में हर दिन किया जाता है लेकिन इससे जुड़े कुछ टोटकों को के बारे में लोग कम ही जानते होंगें. ऐसे टोटके जो जीवन से जुड़ी परेशानियों को दूर कर देते हें.

Chini Ke Totke

Chini Ke Totke: शक्कर या चीनी, यह एक ऐसी चीज है जो किसी भी भोजन में मिठास ला सकता है लेकिन क्या आपको पता है कि इसके कुछ उपाय करके आप आपने जीवन में भी खुशियां और मिठास ला सकते हैं. इसके कुछ अचूक टोटके या उपाय आजमाएं जो जीवन की कठिनाइयों का अंत हो सकता है. कुछ ऐसे टोटके जो  कुंडली में रहने वाले कुछ ग्रहों के नकारात्मकता को दूर या शांत भी कर सकते हैं. आइए चीनी के उपायों को जानते हैं. 

चीनी के उपाय

पहला उपाय
जरूरी काम से घर से निकल रहें हैं तो एक रात पहले ही तांबे के बर्तन में चीनी व पानी का घोल बना लें और सुबह घर से निकलने से पहले इसे पी जाएं, सभी काम बनेंगे. 
दूसरा उपाय
तांबे के लोटे में चीनी के कुछ दाने डालकर सूर्यदेव को हर दिन अर्घ्य दें. इससे कुंडली में सूर्य की दृष्टि शक्तिशाली होगी और कारोबार संबंधी परेशानिया दूर होंगी. 
तीसरा उपाय 
घर में अगर आए दिन कलेश हो रहा है तो पानी और चीनी का घोल बनाकर भगवान शिव को अर्पित करें साथ ही देशी घी का दीपक और धूप बत्ती भी उनहें दिखाएं. यहा उपाय शुक्रवार के दिन करें. घर के सदस्यों में प्रेम बढ़ेगा. 

शक्कर के टोटके 

चौधा उपाय
एक लाल कपड़े में चीनी बांधें और अपने तकिए के नीचे रखें. यह उपाय रात को सोते समय करना है. इससे राहु के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है. 
पांचवां उपाय 
साढ़े साती या शनि ढैय्या से अगर कोई व्यक्ति परेशान है तो उसे चीटियों को सूखा नारियल व शक्कर खिलाना चाहिए. इससे जल्द लाभ मिल सकता है.
छठा उपाय
आटे और चीनी की रोटी बनाएं और कौवों को खिला दें. इस उपाय को शुक्रवार के दिन करना है. ऐसा करने से जीवन से जुड़ी सभी तरह की बाधाओं का अंत होगा. 
सातवां उपाय 
शनि दोष से अगर मुक्ति पाना चाहते हैं तो आपको नारियल में शक्कर का बूरा मिलाना चाहिए और इसे चीटियों को खिला देना चाहिए. इससे दोष से मुक्ति मिल सकती है.

Disclaimer : यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zeeupuk.com इन मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

और पढ़ें- Ghode Ki Naal: घोड़े की नाल में छुपा है सारी परेशानियों का हल, इस अचूक उपायों से हो सकते हैं रातोंरात मालामाल

Trending news