Cleaning during periods: पीरियड्स में नहीं होगा इन्फेक्शन, बस इस 10 बातों का रखें ख्याल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2049417

Cleaning during periods: पीरियड्स में नहीं होगा इन्फेक्शन, बस इस 10 बातों का रखें ख्याल

Cleaning During Periods: पीरियड्स के दौरान स्किन इन्फेक्शन से बचने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आइए इस बारे में विस्तार से जाने.

Cleaning during periods

Ake Care Of These Things During Periods: घंटों पैड लगाए रखने या कई और तरह की गलती करने से आपको पीरियड्स के दौरान स्किन इन्फेक्शन हो सकता है. इस दौरान आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आइए इस बारे में विस्तार से जाने. 

पीरियड्स के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान 
पीरियड्स के दौरान स्किन में इंफेक्शन से बचने के लिए कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखें.
पीरियड्स के दौरान पैड बदलने में बिलकुल भी लापरवाही न करें. हर 6 घंटे या उससे कम समय में पैड बदलें.
महिला को इन दिनों में अधिक सफाई पर ध्‍यान देना चाहिए. सफाई से किसी तरह का जर्म्स नहीं होता है. 
पीरियड्स के दौरान एंटीसेप्टिक लगाने से रैशेज से बचाव किया जा सकता है. पैड बदलें तो क्रीम का प्रयोग करें लेकिन यूज से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
पीरियड्स के दिनों में सैनेटरी पैड को बदलें तो पीरियड्स वाली एरिया में एंटीसेप्टिक पाउडर लगा सकती है. सूख और रैशेज की संभावना न के बराबर हो जाएगी. 
अच्‍छे सैनेटरी पैड को ही यूज करें. इससे आसपास बल्ड नहीं फैलेगा और रैशेज की संभावना न के बराबर होगी 
पैड्स अच्छी क्वालिटी के खरीदे या फिर आप मैंन्ट्रूअल कप का इस्तेमाल करें. पूरे दिन के लिए फ्री रहेंगी. 
अगर रैशेज हो गए हैं तो डॉक्टर के पास जाएं और इस बारे में खुलकर बात करें. सलाह के बाद दवाइयां लें.

कई बार इंटिमेट एरिया की स्किन पीरियड्स की वजह से छिल जाती है व तेज जलन के साथ ही दर्द होने लगता है. गीलेपन की वजह से पीरियड्स में ऐसा होता है. ऐसे में पीरियड्स के दौरान साफ रखना चाहिए. पीरियड में सफाई (Cleaning during periods) न रखने से स्किन में बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा भी होता है.

और पढ़ें- Paush Amavasya 2024 Upay: पितृदोष से जीवन हो गया है तबाह? पौष अमावस्या के दिन करें ये अचूक उपाय  

Trending news