Numerology Mulank 2: अगर आप भी हैं मूलांक 2 वाले जातक तो जान लें अपना स्वभाव, साल 2024 का जाने हाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2010519

Numerology Mulank 2: अगर आप भी हैं मूलांक 2 वाले जातक तो जान लें अपना स्वभाव, साल 2024 का जाने हाल

Numerology tips : अंक ज्योतिष के जरिए हम व्यक्ति के स्वभाव और उसकी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. आइए मूलांक 2 के जातकों के बारे में विस्तार से जानें. 

numerology 2

Faith: हमारे जीवन में क्या होगा ये तो हम नहीं जान सकते हैं लेकिन इस संबंध में कुछ अंदाजा जरूर लगा सकते हैं और कई परेशानियों के उपाय भी खोज सकते हैं. इसके लिए हम राशिफल और ज्योतिष शास्त्र के साथ ही अंक ज्योतिष का सहारा लेते हैं. अंक ज्योतिष की बात करें तो व्यक्ति के मूलांक के जरिए उसके बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. अंक ज्योतिष के जरिए केवल एक मूलांक से व्यक्ति के आने वाले जीवन, उसकी पर्सनालिटी, उसके स्वभाव को जान सकते हैं. आज हम मूलांक 2 के बारे में जानेंगे. 

मूलांक 2 के जातक
1 से 9 तक मूलांक की गणना की जाती है, जिनका जन्म किसी भी महीने के 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होता है. आइए जानते हैं कि मूलांक 2 वाले व्यक्ति व्यवहार, स्वभाव और गुण-दोष में कैसे होते हैं और की जानकारी मिलती है. जानेंगे कि इन जातकों का नया साल 2024 कैसा रहने वाला है. 

साल 2024
मूलांक 2 वालों के लिए नया साल 2024 सकारात्मकता लेकर आ रहा है. हालांकि इन जातकों को मेहनत भी खूब करना होगा. इस मूलांक के लोगों को इस साल मेहनत के आधार पर अच्छी ले अच्छी नौकरी, व्यापार या शिक्षा में कामयाबी मिलेगी. इस साल 2 मूलांक के जातकों को विदेश में यात्रा करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. इस मूलांक वाले लोगों के स्वास्थ्य की बात करें तो मांसपेशियों व पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

स्वभाव
मूलांक 2 के जातक स्वभाव से भावुक होते हैं. 

रिलेशनशिप
मूलांक 2 के जातक लाइफ पार्टनर को लेकर काफी इमोशनल हो जाते हैं. ये लोग अपने पार्टनर के प्रति भी केयरिंग होते हैं. इनके रिश्ते में ईममानदारी होती है व अक्सर इनका प्रेम विवाह होता है.

करियर
मूलांक 2 वाले जातक स्वतंत्रता पसंद होते हैं. ये जॉब की बजाय अगर बिजनेस में हाथ आजमाएं तो लाभ होगा. संगीत, गीत और लेखन संबंधी कार्य इनके लिए उपयुक्त होता है. 

स्वास्थ्य
मूलांक 2 वाले जातक को मांसपेशियों से जुड़ी परेशानियों के साथ ही पेट संबंधी बीमारी भी होती रहती है.

शुभ दिन और रंग
सोमवार का दिन मूलांक 2 वालों के लिए शुभ होता है. शुभ तारीख 2, 11, 20, 22, और 25 होता है. शुभ रंग पिस्ता और सफेद होता है, शुभ रत्न मोती होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEEUPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Safala Ekadashi 2024: सफला एकादशी के दिन विष्णु जी के इन मंत्रों का करें जाप, सफल हो जाएगा जीवन

Trending news