Phulera Dooj 2024 Tithi Importance And Puja Vidhi: फुलेरा दूज के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की भक्त सच्चे मन से पूजा करते हैं और राधाकृष्ण मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते हैं. आइए जानते हैं साल 2024 में फुलेरा दूज कब है.
Trending Photos
Phulera Dooj 2024 Tithi Importance And Puja Vidhi: फुलेरा दूज हिन्दू धर्म के अनेक पर्व त्योहारों में एक अति महत्वपूर्ण त्योहार है. यह पर्व फाल्गुन माह में पड़ने वाले शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को सेलिब्रेट किया जाता है. लोग होली पर्व की तैयारिया फुलेरा दूज के दिन से ही करने लगते हैं. फुलेरा दूज के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की भक्त सच्चे मन से पूजा करते हैं और राधाकृष्ण मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते हैं. आइए जानते हैं साल 2024 में फुलेरा दूज कब है, शुभ मुहूर्त क्या है और पर्व का महत्व क्या है।
फुलेरा दूज तिथि 2024
साल 2024 में फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाएगा: 11 मार्च, दिन सोमवार
द्वितीया तिथि का प्रारंभ: 11 मार्च सुबह 10:44 बजे से
द्वितीया तिथि का समापन: 12 मार्च सुबह 07:13 बजे
फुलेरा दूज महत्व
ब्रज में फुलेरा दूज के दिन होली खेली जाती है. राधा-कृष्ण की इस दिन पूरे मन से पूजा की जाती है. अबूझ मुहूर्त होने के कारण फुलेरा दूज के दिन भारी तादाद में शादी-विवाह करवाए जाते हैं. भगवान श्रीकृष्ण को फुलेरा दूज के दिन माखन व मिश्री का भोग अर्पित किया जाता है. माना जाता है कि इस दिन अगर भगवान श्रीकृष्ण को माखन व मिश्री का भोग अर्पित किया जाए तो जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं. भक्तों को भगवान मनोवांछित फल देते हैं.
फुलेरा दूज पर पूजाविधि जाने
वहीं फुलेरा दूज के दिन भक्त भगवान के लड्डू गोपाल स्वरूप की पूजा अर्चना करते हैं. भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप को इस गंगाजल या पवित्र नदी के जल से स्नान करवाया जाता है. भगवान को पीले रंग का वस्त्र अर्पित करने व माखन-मिश्री का भोग चढ़ाने से लड्डू गोपाल अति प्रसन्न होता है.
मंदिर में बांसुरी का दान
फुलेरा दूज के दिन भगवान श्रीकृष्ण व राधा जी के साथ भक्त फूलों से होली खेल सकते हैं. ऐसा करने से श्री राधा व बाल गोपाल दोनों का आशीर्वाद पाते हैं. धार्मिक मान्यता है कि भक्त फुलेरा दूज के दिन मंदिर में अगर बांसुरी का दान करें तो उनके वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो जाएंगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. ZEEUPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें.