फिरोजाबाद सड़क हादसा: 11 लोगों की मौत, CM ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देने का किया ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand363391

फिरोजाबाद सड़क हादसा: 11 लोगों की मौत, CM ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देने का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सड़क हादसे में रविवार को 11 लोगों की मौत हो गई है. नेशनल हाइवे-2 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने टैम्पो और कार को जबरदस्त टक्कर मार दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सड़क हादसे में रविवार को 11 लोगों की मौत हो गई है. नेशनल हाइवे-2 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने टैम्पो और कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रक की स्पीड काफी अधिक थी. चालक ट्रक को नियंत्रित नहीं कर सका, जिसके बाद उसने पहले टैम्पो को टक्कर मारी फिर वह कार से जाकर टकरा गई. हादसे के बाद आसपास के लोग वहां आ गए. उन्होंने हादसे में दबे लोगों को बाहर निकाला और आसपास के अस्पतालों तक पहुंचाया. डॉक्टरों ने 10 को तत्काल मृत घोषित कर दिया. ईलाज के दौरान एक और ने दम तोड़ दिया. अभी भी एक घायल का ईलाज चल रहा है.

  1. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुआ सड़क हादसा
  2. नेशनल हाइवे-2 पर अनियंत्रित ट्रक ने टैम्पो और कार पर जाकर गिरा
  3. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है

मालूम हो कि फिरोजाबाद में सिरसागंज के सोथरा रोड पर ओवरब्रिज बन रहा है. रविवार को यहां से गुजरा रहा ट्रक मुड़ने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान वह पलट गया. ट्रक के नीचे पास से ही गुजर रही वैगनआर कार और टेंपों दब गए. हादसे के वक्त कार और ऑटो में 6-6 लोग सवार थे. हादसे में 2 राहगीर भी चपेट में आ गए. घायलों को फिरोजाबाद और शिकोहाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसा: गंभीर रूप से घायल सक्षम यादव पॉवरलिफ्टिंग में हैं वर्ल्ड चैंपियन

इस भीषण हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से भागने में सफल हो गया. वहीं घायल कंडक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में मरने वाले लोगों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों को 2-2  लाख देने का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद फिरोजाबाद में हुई सड़क दुर्घटना में कुछ व्यक्तियों की मृत्यु होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की. उन्होंने साथ ही अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए. जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि मरने वालो में दो महिलायें, एक युवा, छह पुरूष व दो बच्चे शामिल हैं तथा मृतकों की संख्या में बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: पेरू: ट्रक से टकरा कर बस पहाड़ी से गिरी, 48 लोगों की मौत

फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक डा मनोज कुमार ने बताया कि शाम करीब चार बजे ​आगरा से कानपुर जा रहा एक ट्रक सिरसागंज थाने के पास अचानक अनियंत्रित होकर वैगन आर कार और एक टैम्पो पर जा गिरा जिससे इन दोनों वाहनों में बैठे यात्री दब गये.

ये भी पढ़ें: इलाहाबाद : सड़क दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल चोटिल, काफिले की गाड़ियां टकराईं

पुलिस ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार और टैम्पो के मलबे से शव निकालने के लिये जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों और जेसीबी मशीन की मदद से लोगों को कार और टैम्पो से निकाला जिसमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिलाधिकारी शर्मा के अनुसार दस लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल एक यात्री ने आगरा अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. मृतकों में से चार की पहचान हो चुकी है.

एसपी कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Trending news