शर्मनाक! यूपी के बुलंदशहर में हाइवे पर मां-बेटी संग गैंगरेप, मुख्यमंत्री ने केस खोलने को दी 24 घंटे की डेडलाइन
Advertisement

शर्मनाक! यूपी के बुलंदशहर में हाइवे पर मां-बेटी संग गैंगरेप, मुख्यमंत्री ने केस खोलने को दी 24 घंटे की डेडलाइन

यूपी के बुलंदशहर में एक परिवार को बंधक बना मां-बेटी के साथ गैंगरेप की बहशियाना घटना सामने आई है। कार से नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे एक परिवार को डकैतों ने बुलंदशहर कोतवाली देहात इलाके के पास रोक लिया। इसके बाद बदमाश परिवार को हाईवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में ले गए बदमाशों ने पहले परिवार के साथ लूटपाट की उसके बाद मां और उसकी बेटी के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया। 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: यूपी के बुलंदशहर में एक परिवार को बंधक बना मां-बेटी के साथ गैंगरेप की बहशियाना घटना सामने आई है। कार से नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे एक परिवार को डकैतों ने बुलंदशहर कोतवाली देहात इलाके के पास रोक लिया। इसके बाद बदमाश परिवार को हाईवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में ले गए बदमाशों ने पहले परिवार के साथ लूटपाट की उसके बाद मां और उसकी बेटी के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया।

इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद पुलिस सक्रिय हुई और दावा किया गया है कि इस जघन्य कांड के तीन आरोपियों की पहचान हो गई है।

बुलंदशहर में मां-बेटी संग गैंगरेप पर यूपी के डीजपी ने बुलंदशहर पुलिस को कड़ी चेतावनी दी है उनहोंने कहा है कि केस को जल्दी सुलझायें वर्ना गंभीर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 

बताया जा रहा है कि 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस मामले में हबूदा गिरोह पर शक जता रही है।

बदमाश करीब तीन घंटे तक इस परिवार के साथ हैवानियत को अंजाम देते रहे और इसके बाद बड़े आराम से वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचीं डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की। एसएसपी ने देहात कोतवाल नाइट ड्यूटी अफसर को सस्पेंड कर दिया।

पुलिस को आशंका है कि वारदात राजस्थान की एक आपराधिक जनजाति  ने की है। जिला शाहजहांपुर के एक गांव निवासी दो भाई नोएडा में परिवार सहित रहते हैं। बड़े भाई ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 10 दिन पहले दादी का बीमारी के चलते देहांत हो गया था। तेरहवीं में शरीक होने के लिए  वे लोग परिवार सहित गांव जा रहे थे।

एसेंट कार में दोनों भाई, दोनों की पत्नी, छोटे भाई की 13 वर्षीय बेटी और बड़े भाई का 10 वर्षीय बेटा समेत छह लोग थे। छोटा भाई कार चला रहा था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे नोएडा से शाहजहांपुर के लिए चले थे।

रात करीब 11:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर दोस्तपुर गांव के पास फ्लाईओवर पर अचानक टायर फटने की आवाज हुई। इस पर वह कार रोककर टायर चेक  करने लगे । इस बीच 6-7 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।

बदमाश कार समेत परिवार को अंडरपास तक ले गए। दोनों भाइयों और 10 वर्षीय लड़के को कार के पास बंधक बना दिया। दरिंदे दोनों महिलाओं और नाबालिग लड़की को खेत में खींचकर ले गए।

वहां  इन लोगों ने कम उम्र की महिला और उसकी बेटी के साथ गैंग रेप किया, जबकि दो-तीन लोग कार को घेरे खड़े रहे। उम्रदराज महिला ने इसका विरोध किया तो उसे जमकर पीटा। दरिंदे शनिवार सुबह करीब चार बजे नगदी और जेवर लूट कर भाग गए।

डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा यह जांच गाजियाबाद के एसपी (क्राइम) करेंगे। लक्ष्मी सिंह के मुताबिक इस वारदात के पीछे राजस्थान के हनुमान गढ़ में रहनेवाले एक जनजाति के लोगों का हो सकता है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों का हुलिया अलीगढ़ के गवाना के कुछ गिरोहों से  भी मेल खाता है। उन्होंने कहा छह टीमें बनाई गई है। एक टीम अलीगढ़ भी भेजी गई है। लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पीड़ितों को कुछ अपराधियों की फोटो दिखाए गए। उनमें से कुछ की उन्होंने पहचान की है। 

मुख्यमंत्री अखिलेश ने जतााई सहानुभूति

अखिलेश ने पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी।

मुख्यमंत्री ने प्रकरण को दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए हर सम्भव कदम उठाए जाएं। साथ ही ऐसी घटनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बहरहाल, पुलिस ने पीड़ित परिवार की निशानदेही पर मुख्य संदिग्ध की पहचान करके उसके ठिकाने का पता लगा लिया है और 15 टीमों को उसे पकड़ने के लिए भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि एसटीएफ की टीमें कार्रवाई कर रही हैं और बुलंदशहर, मेरठ और अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही हैं।इस मामले में लापरवाही की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित कोतवाल रामसेन को कोतवाली के प्रभार से मुक्त कर पुलिस लाइंस से सम्बद्ध कर दिया है।

 

Trending news