यूपी में आफत की बारिश, पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत
Advertisement

यूपी में आफत की बारिश, पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान कहीं कहीं वर्षा की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कहीं कहीं काफी पानी बरसा.

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान छह और लोगों की वर्षाजन्य हादसों में मौत हो गयी. इस प्रकार एक सितंबर से अब तक मृतकों की संख्या बढकर 82 हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि मिर्जापुर में दो जबकि लखनऊ, गाजीपुर, कन्नौज और सुल्तानपुर में एक एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान कहीं कहीं वर्षा की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कहीं कहीं काफी पानी बरसा.

सबसे अधिक सात सेंटीमीटर वर्षा दुद्धी (सोनभद्र) में दर्ज हुई. मुखलिसपुर (गोरखपुर) और चुर्क में छह छह, राबर्टसगंज, सुल्तानपुर, झांसी में पांच पांच, अयोध्या, प्रतापगढ़ और आगरा में चार...चार सेंटीमीटर पानी गिरा.

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर, उन्नाव और फर्रूखाबाद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की.

(इनपुट-भाषा)

Trending news