उत्तर प्रदेश सरकार के 2018 कैलेंडर में ताजमहल को मिला प्रमुखता से स्थान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand347038

उत्तर प्रदेश सरकार के 2018 कैलेंडर में ताजमहल को मिला प्रमुखता से स्थान

ताजमहल पर मचे बवाल के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने 2018 के कैलेंडर में इसे प्रमुखता से जगह दी है.

ताजमहल को लेकर बीजेपी विधायक संगीत सोम ने विवादित बयान दिया था...(फाइल फोटो)

लखनऊ: ताजमहल पर मचे बवाल के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने 2018 के कैलेंडर में इसे प्रमुखता से जगह दी है. राज्य सूचना विभाग की ओर से जारी कैलेंडर में जुलाई महीने वाले पृष्ठ पर ताजमहल का चित्र है. इसके अलावा इसमें गोरखपुर के गोरक्षा पीठ को जगह दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर हैं. कैलेंडर में भाजपा का नारा 'सबका साथ सबका विकास—उत्तर प्रदेश सरकार का सतत प्रयास' अंकित हैं. सभी पेजों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के चित्र प्रमुखता से हैं. सभी पेजों पर राज्य के विरासत स्थलों, पर्यटन स्थलों एवं ऐतिहासिक इमारतों के चित्र हैं.

  1. कैलेंडर में गोरखपुर के गोरक्षा पीठ को जगह दी गई है
  2. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर हैं
  3. सभी पेजों पर पीएम मोदी औ योगी के चित्र प्रमुखता से हैं

कैलेंडर में प्रयागराज त्रिवेणी संगम (इलाहाबाद), राम की पौढ़ी (अयोध्या), बरसाने की होली (मथुरा), गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब (पीलीभीत), देवगढ़ जैन मंदिर (ललितपुर‌), सारनाथ स्तूप (वाराणसी), रानी झांसी का किला (झांसी), श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर (मथुरा), विंध्याचल त्रिकोण दर्शन (मिर्जापुर) और काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी) को भी दर्शाया गया है.

ये भी पढ़ें: ताजमहल पर विवाद खड़ा करने वालों को पीएम नरेंद्र मोदी ने इशारों में दी ये सलाह

गौरतलब है कि ताज को लेकर भाजपा विधायक संगीत सोम ने 17वीं शताब्दी की इस इमारत को भारतीय विरासत में स्थान दिए जाने पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा था कि इतिहास दोबारा लिखा जाएगा और इसमें से मुगल बादशाहों के नाम को हटा दिया जाएगा. हाल में योगी सरकार ने पर्यटन विभाग की बुकलेट से ताजमहल का नाम पर्यटन क्षेत्रों की सूची से कथित रूप से हटा दिया गया है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान जारी कर कहा था कि 370 करोड़ रुपये की पर्यटन परियोजनायें प्रस्तावित हैं, जिसमें से 156 करोड़ रुपये की परियोजनाएं आगरा और ताजमहल के आसपास के सौंदर्यीकरण के लिये है.

मुख्यमंत्री ने कल गोरखपुर में कहा, "यह मायने नहीं रखता कि ताज महल को किसने और क्यों बनवाया. यह भारत माता के सपूतों के खून पसीने से बना है. यह पूरी दुनिया में अपने वास्तु के लिये मशहूर है. यह एक ऐतिहासिक धरोहर है और हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. खासतौर पर पर्यटन की दृष्टि से यह हमारी प्राथमिकता में है और पर्यटकों को सुविधाएं एवं सुरक्षा मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है." योगी ने बताया कि वह आगरा में पर्यटन योजनाओं की समीक्षा के लिए अगले सप्ताह वहां जाएंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह मायने नहीं रखता कि ताज महल को किसने और क्यों बनवाया. ताजमहल एक ऐतिहासिक धरोहर है.

Trending news