हरदोई: सांप के काटने पर भी जिंदा है किसान, लेकिन सांप की हो गई मौत... जानिए क्‍या है पूरा मामला
Advertisement

हरदोई: सांप के काटने पर भी जिंदा है किसान, लेकिन सांप की हो गई मौत... जानिए क्‍या है पूरा मामला

हरदोई: सांप के काटने से होने वाली मौतों के बारे में आए दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है.

सांप के काटने के बाद भी जिंदा बच निकला किसान. (फोटो ANI)

हरदोई : सांप के काटने से होने वाली मौतों के बारे में आए दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है, लेकिन यूपी के हरदोई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर आप शायद विश्वास नहीं करेंगे. दरअसल, यहां एक सांप ने किसान को काट लिया. इससे गुस्‍साए किसान ने उलटा सांप का सिर मुंह से काट लिया. सांप के काटने और सांप का सिर मुंह से काटने के बाद भी यह किसान जीवित है.

  1. सांप के काटने के बाद भी जिंदा बचा किसान
  2. गुस्से में किसान ने काट लिया सांप का सिर
  3. डॉक्‍टर भी देखकर चौंक गए ये मामला

 

 

जान बचना चमत्कार से कम नहीं- डॉक्‍टर
यह मामला हरदोई के माधौगंज थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. इस घटना में जिंदा बचे किसान से मिली जानकारी के अनुसार, वो खेत में काम करने गया था. इस दौरान वहां उसे एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया. बताया जा रहा है कि किसान ने इसके बाद उसने सांप का सिर मुंह से ही काट लिया. यह घटना गांव में आग की तरह फैल गई, इसके बाद लोगों ने किसान को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्‍टर उसे देखकर चौंक गए. डॉक्‍टर को यकीन ही नहीं हुआ कि सांप के काटने के बाद भी कोई जिंदा रह सकता है. अस्पताल में किसान को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्‍टरों ने स्वस्थ घोषित कर दिया. डॉक्‍टर संजय कुमार ने इस बारे में कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा मामला नहीं देखा. उन्होंने कहा कि किसान के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता काफी ज्यादा थी, जिस कारण उसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा. यह चमत्कार ही है कि वो जिंदा बच गए और स्वस्थ हैं.

Trending news