यूपी : बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने वालों की किन्नरों ने लगाई क्लास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand375478

यूपी : बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने वालों की किन्नरों ने लगाई क्लास

परिवहन विभाग ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किन्नरों को लगाया. किन्नरों ने 110 लोगों का चालान काटा.

उत्तर प्रदेश में हेलमेेट नहीं लगाने पर किन्नरों ने लोगों को जमकर डांटा

मैनपुरी : जो लोग बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते हैं और सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं, उनकी क्लास लेने के लिए किन्नरों को लगाया गया है. परिवहन विभाग ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किन्नरों को लगाकर एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. किन्नरों ने हेलमेट नहीं पहनने वाले 110 लोगों का चालान काटा और इन लोगों की जमकर क्लास लगाई. किन्नरों को ऐसा करते हुए देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे किन्नरों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने का मौका मिला. किन्नरों ने लोगों को जागरूक करने के बाद उसे जादू की झप्पी भी दी. 

  1. हेलमेेट नहीं लगाने पर किन्नरों ने जमकर डांटा
  2. 110 लोगों के चालान काटकर लोगों को जागरूक किया
  3. लोगों ने किन्नरों के इस काम की सराहना की

किन्नरों के इस काम की हो रही तारीफ
किन्नरों का यह काम लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है और लोग इस काम के लिए किन्नरों की तारीफ भी कर रहे हैं. इस जागरुकता लअभियान के दौरान एक महिला ने शिकायत कि उसके रोज कहने के बाद भी पतिदेव हेलमेट नहीं लगाते हैं, इस पर किन्नरों ने उसके पति की क्लास लगाई. उसके बाद  जिसके बाद पति महोदय हेलमेट खरीद कर ले आए. किन्नरों के इस काम से खुश होकर महिला ने उसे नेग भी दिया और कहा- "जो काम हम नहीं कर पाए वो आप लोगों ने चुटकी में कर दिखाया."

लोगों को रोक-रोककर किन्नर कर रहे सवाल-जवाब
नेहा,काजल और प्रीति नाम के किन्नरों ने लोगों को रोक कर सवाल-जवाब किया और उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के बाद जादू की झप्पी भी दी.  एडीएम एफआर,सीओसिटी, टीएसआई,एसडीएम सदर की मौजूदगी में 110 लोगों का चालान किया गया, जिसमें 90 हेलमेट और 20 सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए चालान काटा गया. 

ये भी पढ़े- मिलिए, देश की पहली 'किन्नर' जज से, जो बन गई हैं एक मिसाल

विकलांग और बुजुर्ग भी लोगों को करेंगे जागरूक 
इस अभियान के तहत करहल चौराहा, कोतवाली,भावत चौराहा और जेल तिराहे पर लोगों को जागरूक किया गया. प्रवर्तन अधिकारी ने बताया अभियान के अगले चरण में विकलांगों और वृद्ध जनों की मदद ली जायेगी. 

Trending news