Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1996943
photoDetails0hindi

भारत के पांच स्टार खिलाड़ियों का जन्मदिन आज, सर जडेजा भी शामिल

आज यानी 6 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के बहुच शुभ दिन है. टीम अपने पांच खिलाड़ियों का जन्मदिन मना रही है. इनमें से तीन खिलाड़ी हाल में बीते 2023 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर वहीं करुण नायर और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह का भी आज बर्थडे हैं. आइए आपको बर्थडे बॉयज के बारे में कुछ बताते हैं.

जसप्रीत बुमराह

1/7
जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज 30 साल के हो गये हैं. इन्होंने साल 2016 में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. बुमराह अभी तक 30 टेस्ट में 127 विकेट, 89 वनडे में 149 विकेट और 62 टी 20 में 74 विकेट लिए  है. बुमराह के नाम टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. 

श्रेयस अय्यर

2/7
श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज 29 साल के हो गए है. इनका इंटरनेशनल डेब्यू नवंबर 2017 में हुआ था. अय्यर ने अब तक कुल 10 टेस्ट में 666 रन, 58 वनडे में 2331 रन और 51 टी 20 में 1104 रन बनाए है. वर्ल्ड कप की इतिहास में श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर 500 से ज्याद रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने है.

सोशल मीडिया

3/7
सोशल मीडिया

अय्यर अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अय्यर का डांस करते हुए रिल्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. अय्यर अपने टीममेट के साथ सोशल मीडिया पर रिल्स बनाते रहते हैं

रविंद्र जडेजा

4/7
रविंद्र जडेजा

दुनिया के पेशेवर ऑलराउंडर्स में शुमार टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आज 35 साल के हो गए है. जडेजा ने साल 2009 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. भारत के लिए 67 टेस्ट में 2804 रन और 275 विकेट वहीं वनडे में 2756 रन और 220 विकेट और टी 20 में 457 रन और 51 विकेट लेने वाले जडेजा कपिल देव के बाद दूसरे ऑलराउंडर है जिन्होंने 5 हजार रन और 500 विकेट लिया है.

राजपूताना अंदाज

5/7
 राजपूताना अंदाज

रविंद्र जडेजा अपने राजपूताना अंदाज के लिए काफी फेमस है. इनके चाहने वाले क्रिकेट के मैदान पर की गई हर स्टाइल को फॉलो करते हैं. इनका अंदाजा बहुत निराला है. क्रिकेट के मैदान पर शांत दिखने वाले जडेजा विपक्षी खिलाड़ियों के लिए बहुत खतरनाक है. 

करुण नायर

6/7
करुण नायर

साल 2016 में अपना डेब्यू करने वाले करुण नायर आज 32 साल के हो गये हैं. सहवाग के बाद भारत के लिए तिहरा शतक बनाने वाले करुण सिर्फ दूसरे खिलाड़ी है. इन्होंने भारत के लिए सिर्फ 6 टेस्ट खेला है.

आरपी सिंह

7/7
आरपी सिंह

साल 2005 में डेब्यू करने वाले आरपी सिंह भारत के 14 टेस्ट 40 विकेट, 58 वनडे 69 विकेट और 10 टी 20 15 विकेट लिए है. साल 2007 में भारत को टी 20 में चैंपियन बनाने वाले आरपी सिंह आज 38 साल के हो गये हैं.