Umesh Pal Shootout : उमेश पाल हत्याकांड को लेकर UP STF की 14 जगह रेड, माफिया अतीक अहमद के पूरे कुनबे पर FIR
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1586336

Umesh Pal Shootout : उमेश पाल हत्याकांड को लेकर UP STF की 14 जगह रेड, माफिया अतीक अहमद के पूरे कुनबे पर FIR

Umesh Pal Shootout: प्रयागराज में शुक्रवार को सरेआम उमेश पाल की बम और गोली से मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ (UP STF)  ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. 

Atique Ahmed in Umesh Pal Shootout Case

Umesh Pal Shootout: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए यूपी एसटीएफ (UP STF) की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. घटना को लेकर कुल 14 जगह छापेमारी चल रही है. प्रयागराज, वाराणसी  और लखनऊ एसटीएफ की यूनिट लगातार छापेमारी कर रही है. एसटीएफ की एक टीम पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश भी रवाना हो गई है. वहीं, उमेश पाल का शव के पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंच गया है. घर के बाहर मृतक उमेश पाल के समर्थक और करीबी रिश्तेदारों का जमावड़ा हो गया है. 

 

माफिया अतीक समेत इन लोगों पर दर्ज हुई FIR 
मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बरेली जेल में बंद भाई पूर्व विधायक अशरफ, अतीक के बेटों, मोहम्मद मुस्लिम समेत माफिया के अन्य सहयोगियों के खिलाफ साजिश, हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में धूमनगंज थाने में एफआइआर दर्ज कर ली गई है. सभी के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302, 307, 120बी, 506, 34, विस्फोटक अग्नि विस्फोटक अधिनियम 1908(3), आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 (7) के तहत दर्ज केस दर्ज किया गया है. 

यह भी पढ़ें- 18 साल पहले धूमनगंज में ही राजू पाल की गोलियों से भूनकर की गई थी हत्या, पूर्व विधायक के शरीर से निकली थीं करीब दो दर्जन गोलियां 
 
कल शाम को घर के बाहर हुआ उमेश पाल पर हमला
प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में शुक्रवार शाम को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर शाम करीब 4.30 बजे घर के ठीक बाहर हमला हुआ. चार से पांच हमलावरों ने गोली और बम से हमला किया. घटना में उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए थे. घायलवस्था में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उमेश और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई. जबकि अन्य एक सुरक्षाकर्मी का इलाज जारी है. पूरे घटनाक्रम में माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आ रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज समेत कई अन्य साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल सुलेम सराय इलाके में एक बार फिर दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड से पूरा शहर दहल उठा है. 

यह भी पढ़ें- "विरासत में सत्ता मिल सकती है बुद्धि नहीं", सीएम योगी ने शायरी चौपाई से हमला बोला

CM Yogi Poetry: सीएम योगी ने दिया 'यूपी में का बा' का जवाब, नेहा सिंह राठौर के लिए बोली ये बात

Trending news