UPSC Result 2023 Toppers: सिविल सेवा परीक्षा में यूपी के छोरे ने किया टॉप, चेक करें टॉपर्स की लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2206795

UPSC Result 2023 Toppers: सिविल सेवा परीक्षा में यूपी के छोरे ने किया टॉप, चेक करें टॉपर्स की लिस्ट

UPSC Toppers 2023: सिविल सेवा परीक्षा में आदित्य श्रीवस्तव ने टॉप किया है. लोकसेवा आयोग ने 1016 सफल अभ्यर्थियों के साथ टॉपर्स 20 की लिस्ट भी जारी की है. 

UPSC CSE Exam 2023 Result

UPSC CSE Toppers List: सिविल सेवा परीक्षा का परीक्षा परिणाम आ गया है. लोकसेवा आयोग ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा है कि 1016 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इसके साथ टॉप 20 की लिस्ट भी जारी की गई है. सामान्य वर्ग में 347 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में 115,ओबीसी वर्ग में 303 अभ्यर्थी पास हुए हैं. एससी कैटेगरी में 165, एसटी कैटेगरी में 86 उम्मीदवार पास हुए हैं. इस परीक्षा में पास अभ्यर्थी आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और सिविल सेवा के ग्रुप ए और ग्रुप बी कैटेगरी में सेवा शुरू करेंगे. 

आदित्य श्रीवास्तव का घर अलीगंज लखनऊ में है. रिजल्ट आने के बाद से ही उसके घर में दनादन फोन आ रहे हैं. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आदित्य 2017 से ही यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे, लेकिन आखिरी बाजी में उन्हें कामयाबी हाथ लगी है. परिवार अपने बेटे की कामयाबी पर काफी खुश है. 

टॉपर आदित्य श्रीवास्तव फिलहाल हैदराबाद में है. वैकल्पिक विषय के तौर पर आदित्य ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग लिया था और टॉप रैंक हासिल की.उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था.

अनिमेष प्रधान एनआईटी राउरकेला से कंप्यूटर साइंस में स्नातक बीटेक हैं. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है. डोनुरु अनन्या रेड्डी मिरांडा हाउस से बीए पास हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ऑनर्स, भूगोल और वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान लिया था और लड़कियों में पहले स्थान पर रहीं.

UPSC CSE Result 2023:  टॉप 20 अभ्यर्थी

1 आदित्य श्रीवास्तव
2  अनिमेश प्रधान
3  अनन्या रेड्डी  
4 पीके सिद्धार्थ रामकुमार
5 रुहानी कुमारी
6 सृष्टि डबास
7 अनमोल राठौड़
8 आशीष कुमार
9 नौशीन खान
10 ऐश्वर्यमा प्रजापति
11 कुश मोटवानी
12 अनिकेत शांडिल्य
13  मेधा आनंद
14 शौर्य अरोड़ा
15 कुणाल रस्तोगी
16 अयान जैन
17 स्वाति शर्मा
18 वरदा खान
19 शिवम कुमार
20 आकाश वर्मा

UPSC Exam 2023 Result: यूपीएससी 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी, लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

 

UPSC Civil Services Exam 2023 

Trending news