ZEE NEWS पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ: इंटरव्यू की बड़ी बातें
Advertisement

ZEE NEWS पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ: इंटरव्यू की बड़ी बातें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़ी न्यूज़ के संपादक सुधीर चौधरी को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने प्रदेश की जनता से जो वादे किये थे उन्हें वह पूरा करेंगे. साथ ही उन्होंने बेबाकी से कई सवालों के जवाब दिए. उनके जवाब की खास बातें ये हैं. 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़ी न्यूज़ के संपादक सुधीर चौधरी को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने प्रदेश की जनता से जो वादे किये थे उन्हें वह पूरा करेंगे. साथ ही उन्होंने बेबाकी से कई सवालों के जवाब दिए. उनके जवाब की खास बातें ये हैं. 

इंटरव्यू की बड़ी बातें-
* रिपोर्ट कार्ड बताएगा हमने क्या काम किया.
* यूपी में अपराधियों के लिए जगह नहीं.
* सभी मंत्रियों ने अपनी आय का ब्यौरा दिया.
* मैं जैसा पहले था वैसा आज भी हूं
* मैं अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा.
* हमें यकीन है कि हम यूपी की कार्य संस्कृति को बदलेंगे.
* हम जनता के वास्तविक विश्वास को वास्तविकता में बदलेंगे.
* सीएम के रूप में अपने कर्तव्य का पालन कर रहा हूं.
* 100 दिनों में जब हम सरकार की रिपोर्ट कार्ड देंगे तब धारणाएं और बदलेंगी.
* मेरे प्रति मीडिया की धारणाएं बदली.
* मीडिया मेरे बारे में जैसे पहले सोचता था उससे मुझे अलग पाया.
* पिछले 66 दिनों में प्रदेश में दंगे नहीं हुए.
* यूपी ने बीते 15 साल में बहुत कुछ खोया है.
* सहारनपुर दंगे में कौन है, इसका खुलासा जल्द होगा.
* समाजवादी सरकार में 450 से ज्यादा दंगे हुए.
* आज अपराधियों के सीने मे पुलिस की गोलियां लग रही हैं.
* अपराधियों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं रहेगी.
* 15 जून तक यूपी की सभी सड़कें गड्ढ़ा मुक्त कर देंगे.
* यूपी के हर क्षेत्र में विकास की पहल और कोशिश हुई है. 
* यूपी की दरिद्रता के लिए पूर्व की सरकारें जिम्मेदार हैं.
* केंद्र सरकार के काम को हम फॉलो कर रहे हैं.
* पीएम के विश्वास पर खरा उतरना मेरा दायित्व हैं.
* यूपी में तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा, सबका विकास होगा.
* हमारे यहां जनता दरबार में रोजाना 25-30 मुस्लिम महिलाएं आती हैं.
* पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे सीएम के लिए चुना यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि हैं.
* हमारे खिलाफ कोई भी महागठबंधन कामयाब नहीं हो पाएगा.
* अगर महागठबंधन बनता है तो जनता उसे सबक सिखाएगी.

वीडियो- देखें पूरा इंटरव्यू

Trending news