UP PET Exam 2023: यूपीपीईटी एग्जाम में दबोचे गए ये दस मुन्नाभाई, प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक के परीक्षार्थी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1934390

UP PET Exam 2023: यूपीपीईटी एग्जाम में दबोचे गए ये दस मुन्नाभाई, प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक के परीक्षार्थी

UP PET Exam 2023: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रदेशभर के 35 जिलों के 1058 केंद्रों पर शनिवार को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया. इस दौरान यूपी एसटीएफ की टीम ने सॉल्‍वर गैंग को भी पकड़ा 

 

UP PET Exam 2023: यूपीपीईटी एग्जाम में दबोचे गए ये दस मुन्नाभाई, प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक के परीक्षार्थी

UP PET Exam 2023: अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पहले दिन यानी शनिवार को 38 मुन्‍ना भाई दबोचे गए. इसमें कुछ ब्लूटूथ के जरिए नकल कराने की कोशिश कर रहे थे, तो कुछ दूसरी की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे. 

दो पालियों में संपन्‍न हुई परीक्षा 
दरअसल, शनिवार को प्रदेशभर के 35 जिलों के 1058 परीक्षा केंद्रों पर PET की परीक्षा संपन्‍न हुई. इसमें आयोग की ओर से परीक्षा के लिए कुल 20,07,533 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे. इसमें शनिवार को आयोजित हुई दोनों पालियों की परीक्षा में 6,23,732 यानी करीब 62 फीसदी अभ्‍यर्थी उपस्थित रहे. 

AI की मदद से चढ़े हत्‍थे 
मुन्‍ना भाइयों पर गहरा प्रहार करने की नीयत से आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर के जरिए दोनों पालियों में कुल 38 लोगों को पकड़ा गया. दो ऐसे अभ्‍यर्थियों को भी गिरफ्तार किया गया, जो ब्लूटूथ डिवाइस का इस्‍तेमाल कर रहे थे. 

यहां पकड़े गए मुन्‍नाभाई 
पकड़े गए सॉल्‍वर गैंग में दीपक कुमार पटेल पुत्र जीतलाल पटेल निवासी कुंडा, प्रतापगढ़, अजय कुमार पटेल उर्फ गामा पुत्र रामेश्‍वर प्रसाद निवासी जगदीशपुर मेदी सोरांव, प्रयागराज, सुजीत कुमार पुत्र श्याम बहादुर , पंकज कुमार मौर्या पुत्र रामलखन मौर्या, जितेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र रमेश वर्मा, अनुराग कुमार पुत्र सालिक राम, रविन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह, उदयवीर सिंह पुत्र लखन लाल सिंह, विनय कुमार पटेल पुत्र फौजदार पटेल निवासी उमरहा, थाना चौबेपुर, वाराणसी और दिलीप वर्मा पुत्र सुरेश कुमार वर्मा निवासी दयाल दूबे का पुरवा, कान्धरपुर, कोहणौर, प्रतापगढ़ शामिल है. 

PET परीक्षा में नकल करने का नायाब तरीका, कान में ऐसे छिपाए थे ब्लूटूथ डिवाइस

Trending news