Kundarki Assembly Election Result 2024 Live Updates : मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान को हराया है.
Trending Photos
Kundarki Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live: कुंदरकी सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. कुंदरकी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह जीत गए हैं. यहां मुस्लिम बाहुल्य सीट पर भी बीजेपी के कैंडिडेट रामवीर सिंह ने कमल खिलाया है. सपा के मोहम्मद रिजवान को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह बढ़त बनाए थे.
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई थी. कुछ ही देर में शुरुआती रुझान आने लगे थे. मतगणना के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति में 17 टेबल लगाई गई थी. बीजेपी से रामवीर सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया था. सपा ने हाजी रिजवान पर दांव लगाया था. बसपा से रफतउल्ला उम्मीदवार थे.
Sisamau Election Result 2024 Live Updates 9.20 AM: कुंदरकी में बीजेपी आगे
कुंदरकी सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. सपा के हाजी रिजवान पीछे चल रहे हैं. हालांकि, ये शुरुआती रुझान हैं.
कुंदरकी में सुबह 8 बजे से मतगणना
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर शनिवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई. कृषि उत्पादन मंडी समिति में 17 टेबल लगाई गई थी. इनमें एक टेबल रिटर्निंग अफसर की तैनात किए गए थे. मतगणना को लेकर काउंटिंग स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम कर लिए गए थे. पर्याप्त संख्या में अर्ध सैनिक बल तैनात किए गए थे.
कुंदरकी सीट पर समीकरण
कुंदरकी में कुल मतदाता 3,84,673 हैं. इनमें 2,08,524 पुरुष, 1,76,136 महिलाएं और 13 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. यहां 12 प्रत्याशी चुनाव में भाग ले रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले शफीकुर रहमान बर्क का निधन हो गया था. इसके बाद अखिलेश यादव ने यहां से उनके पोते और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से विधायक जियाउर रहमान बर्क को चुनावी मैदान में उतारा. जियाउर रहमान संभल सीट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. इसके बाद कुंदरकी विधानसभा सीट खाली हुई है.
यह भी पढ़ें : सीसामऊ में शुरुआती रुझानों में बड़ा उलटफेर,नसीम सोलंकी-सुरेश अवस्थी में कड़ा मुकाबला
यह भी पढ़ें : कटेहरी सीट पर काउंटिंग शुरू, बीजेपी के धर्मराज निषाद-सपा की शोभावती में कड़ा मुकाबला
यह भी पढ़ें : Karhal Election: करहल में दौड़ रही तेजप्रताप की साइकिल, बीजेपी के अनुजेश यादव पीछे
यह भी पढ़ें : Phulpur Election Result 2024: फूलपुर में 'दीपक' करेंगे उजयारा या मुजतबा की दौड़ेगी साइकिल?, आज दो बजे तक आ जाएंगे नतीजे
यह भी पढ़ें : Meerapur Election Result 2024: मीरापुर से कौन होगा नया विधायक?, मिथिलेश पाल या सपा की सुम्बुल राणा के सिर सजेगा सियासी ताज
यह भी पढ़ें : सीसामऊ में शुरुआती रुझानों में बड़ा उलटफेर,नसीम सोलंकी-सुरेश अवस्थी में कड़ा मुकाबला