UP Primary teachers: यूपी में हजारों सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता साफ, इस दिन से पंजीकरण होगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2254580

UP Primary teachers: यूपी में हजारों सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता साफ, इस दिन से पंजीकरण होगा

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 12460 शिक्षक भर्ती  के मामले में बहुत बड़ी राहत मिली है . सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण कराने का आदेश दे दिया हैं .

 

UP Primary teachers: यूपी में हजारों सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता साफ, इस दिन से पंजीकरण होगा

UP Teacher Recruitment : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र वाले 5856 सहायक अध्यापकों की तैनाती का  रास्ता साफ हो गया .  शून्य जनपद विवाद की सुनवाई करते हुए 15 मई को सुप्रीम कोर्ट ने छात्रहित को मद्देनज़र रखते हुए ग्रीष्मकालीन के बाद 15 जून से शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र को देखते हुए चयनितों को पदस्थापित करने का आदेश दे दिया हैं . 

ग्रीष्मकालीन की अवकाश को देखते हुए अब इस मामले पर सुनवाई गर्मी का छुट्टी के बाद होगी .

क्या है शून्य  जनपद विवाद ?
12460 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 15 दिसंबर 2016  को जाकी हुआ था . उत्तर प्रदेश के 75 में से 24 जिलों पर एक भी भर्ती नही थी . 16 मार्च 2017 को पहली काउंसिलिंग हुई लेकिन इसी बीच सरकार बदल गई और उसके 23 मार्च 2017 को भर्ती पर रोक लगा दी गई . 16 अप्रैल 2018 को सीएम योगी ने भर्ती करने की अनुमती दे दी . हाई कोर्ट के आदेश पर शेष 6470 पदों रे समक्ष 5856 अभ्ययर्थियों को दो चरणों मे नियुक्त पत्र जारी किया गया है . 

Trending news