धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने जिले के अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है और डीएम बागपत ने पूरे मामले को लेकर जांच बैठा दी है.
Trending Photos
कुलदीप चौहान, बागपतः युवक की हत्या के एक मामले में पुलिस की कार्यशैली से परेशान मुस्लिम परिवार के 20 लोगों ने सोमवार को एसडीएम बड़ौत को एफिडेविट देकर स्वेच्छा से इस्लाम धर्म को छोड़ कर हिन्दू धर्म अपना लिया है. जिसके चलते हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मंगलवार को पीड़ितों के गांव में हवन यज्ञ कर रीति रिवाज के साथ सभी 20 लोगों का नामकरण कराएंगे वहीं धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने जिले के अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है और डीएम बागपत ने पूरे मामले को लेकर जांच बैठा दी है.
दरअसल मामला छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव का है जहां गांव के ही रहने वाले अख्तर अली अपने परिवार के साथ अपनी एक रिस्तेदारी कोतवाली बागपत क्षेत्र निवाड़ा गांव में रहता था और उनका बेटा कपड़े का व्यापार करता था और जुलाई माह में उनके बेटे गुलहशन अली का शव उनकी ही दुकान में खूंटी पर लटका हुआ मिला था. परिजनों का आरोप था कि मुस्लिम समाज के ही कुछ दबंगो ने उसकी हत्या करने के बाद शव को खूंटी पर लटका दिया था. लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और हत्या को आत्महत्या में दर्ज कर शव को जबरन दफ़नवा दिया गया. जिसकी शिकायत पीड़ितों ने जिले के आला अधिकारियों से कर उचित कार्रवाई की मांग की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ितों ने धर्म परिवर्तन करने का फैंसला लिया है.
इसलिए अपनाया हिन्दू धर्म
बदरखा गांव के अख्तर अली ओर उनके परिवार का कहना है कि इस्लाम धर्म मे रहकर हम अपने बेटे को न्याय नही दिला सकते क्योंकि मुस्लिम धर्म के दबंगो ने ही हमारे बेटे की हत्या की है और अभी भी पूरे परिवार का जीना मुहाल कर रखा है आरोपी दबंग आये दिन अब दबंग परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है जिसकी दहशत में पीड़ितों ने अपना गांव छोड़ दिया है जिसके तहत उन्होंने इस्लाम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपना लिया है क्योंकि उन्हें हिन्दू धर्म मे ही रहकर न्याय मिल सकता है जिसके चलते परिवार के 20 लोगो ने आज बड़ौत एसडीएम को एफिडेविट देकर हिन्दू धर्म अपनाने की मांग की है.
रीति रिवाज से होगा नामकरण
पीड़ित मुस्लिम परिवार के 20 लोगों के धर्म परिवर्तन कर लेने के मामले को लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और सभी लोगो को अपने गले लगाकर उनका हिन्दू धर्म मे स्वागत किया है और हिन्दू युवा भारत संगठन के तत्वावधान में कल छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव में हवन यज्ञ कर हिन्दू रीति रिवाज के साथ सभी का नामकरण करने का एलान किया है. वहीं पूरा मामला मीडिया में आने के बाद जिले के आला अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है ओर पूरे मामले को लेकर डीएम बागपत ने उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है.