नशे में धुत यूपी पुलिस के जवान ने बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand326166

नशे में धुत यूपी पुलिस के जवान ने बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके, देखें वीडियो

नशे में धुत यूपी पुलिस के जवान ने बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके, देखें वीडियो

नई दिल्लीः यूपी में सत्ता परिवर्तन के बाद पुलिस महकमें की कमान तो नए सुल्तान को सौंप दी गई है लेकिन इसका कोई प्रभाव पुलिसकर्मियों पर नहीं दिख रहा है. आज भी पहले की ही तरह यूपी पुलिस के वर्दीधारी जवानों के अजब-अजब वीडियो सामने आ रहे है. श्रावस्ती जिले से एक वर्दीधारी पुलिस वाले का बार-बालाओं के साथ डांस का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वर्दी पहने ये कॉन्स्टेबल महिला डांसरों के साथ शराब के नशे में ठुमके लगाता दिख रहा है.

UP पुलिस का 'तमंचे पे डिस्को', देसी कट्टे पर बार बाला को नचाया

ये वीडियो 3 मई को हुए किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है. इस वीडियो में नशे में धुत पुलिसकर्मी बार-बालाओं पर नोट भी लुटाता दिख रहा है.  बार-बालाओं के साथ नशे में धुत होकर वर्दी में ठुमके लगाते यूपी पुलिस के इस कॉन्स्टेबल का नाम व्यास सिंह है. ये वीडियो श्रावस्ती जिले के इकौना  थाना क्षेत्र के कानभारी गांव के एक शादी समारोह का बताया जा रहा है.  

देखिए: शराब के नशे में यूपी पुलिस का 'कपड़ा-फाड़' डांस!

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद भी जिले के पुलिस महकमे ने आरोपी कांस्टेबल के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है. श्रावस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक ने ये तो माना है कि वीडियो उनके संज्ञान में है लेकिन उनका कहना है अभी उसकी जांच कराई जा रही है.

Trending news