Prayagraj News: अतीक अहमद के बेटे के दोस्त ने प्रोफेसर को सात साल पहले मारा था थप्पड़, अली का जिगरी गुर्गा भूरा गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1795204

Prayagraj News: अतीक अहमद के बेटे के दोस्त ने प्रोफेसर को सात साल पहले मारा था थप्पड़, अली का जिगरी गुर्गा भूरा गिरफ्तार

अतीक अहमद गैग का ख़ास गुर्गा फेज उर्फ़ भूरे को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर भूरा ने आज से सात साल पहले प्रयागराज में प्रोफेसर को जोरदार थप्पड़ मारा था. इसके अलावा भूरे का बड़ा क्राइम रिकॉर्ड रहा है. फेज उर्फ़ भूरा अतीक के बेटे अली अमहद का जिगरी दोस्त भी था.

Prayagraj News: अतीक अहमद के बेटे के दोस्त ने प्रोफेसर को सात साल पहले मारा था थप्पड़, अली का जिगरी गुर्गा भूरा गिरफ्तार

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में माफियाओं और गैंगस्टरों को यूपी पुलिस उनकों उनके सही ठिकाने पर पहुंचाने में लगी हुई है. ऐसा ही प्रयागराज पुलिस का एक और एक्शन देखने को मिला है.सोमवार को पुलिस ने अतीक अहमद के गैंग पर एक बार फिर कार्रवाई की है. आपको बता दें कि अतीक के गैंग के सदस्य फैज भूरे को पुलिस ने अरेस्ट किया है. भूरे के कारनामें सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे. जी हां, फैज भूरा ने आज से सात साल पहले प्रयागराज में प्रोफेसर को थप्पड़ मारा था. मिली जानकारी के मुताबिक फेज अतीक अहमद के बेटे अली अहमद का खास गुर्गा है.

लंबी है गुनाहों की फेहरिस्त 
अतीक अहमद और अली अहमद का ख़ास गुर्गा फेज भूरा शातिर अपराधी है.आपको बता दें कि  फैज, अतीक अहमद के साथ पूर्व में सैम हिंगिंगबॉटम कृषि विश्वविद्यालय में प्रफेसर को थप्पड़ मारने का आरोपी रहा है. आज से सात साल पहले भूरा ने प्रोफेसर को थप्पड़ मारा था. इसके अलावा भूरे पर एक फर्नीचर व्‍यवसायी की बहन के मकान पर फर्जी कागजात बनाकर अवैध कब्जा करने और 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी. इस मामले में करेली के रहने वाले फर्नीचर व्‍यवसायी दानिश शकील ने फेज भूरे समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. 

Watch Kundali Upay: विदेश में सेटल होने में आ रही है दिक्कतें तो करें ये उपाय

Trending news